ETV Bharat / bharat

सात जुलाई का इतिहास: धोनी का आज के ही दिन हुआ था जन्म - सिनेमैटोग्राफर

7 जुलाई का दिन भारत के लिए एक खास दिन है. इसी दिन भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जन्म हुआ था और माही के नाम से लोकप्रिय धोनी ICC की तीनों विश्व प्रतियोगिताएं जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. साथ ही इस दिन फ़्रांस के सिनेमैटोग्राफर ल्युमिर भाइयों ने भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी.जानें 7 जुलाई के दिन और क्या कुछ खास हुआ..

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जन्मदिन मनाते हुए
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड की राजधानी रांची के एक परिवार में आज के दिन यानी सात जुलाई को जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी योग्यता और जुझारूपन से विश्व क्रिकेट में एक अनूठा मुकाम हासिल किया है.

उनकी सफलताओं को देखते हुये उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाॉधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. माही के नाम से लोकप्रिय धोनी ICC की तीनों विश्व प्रतियोगिताएं जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं.

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: धूम-धाम से मनाया गया धर्मगुरु दलाई लामा का 84 वां जन्मदिन

आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में सात जुलाई का एक खास महत्व है. दरअसल 1896 में इसी दिन फ़्रांस के सिनेमैटोग्राफर ल्युमिर भाइयों ने भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी. इन दोनों ने इस दिन बम्बई के वाटसन होटल में छह फिल्मों का प्रदर्शन किया था.

इन फिल्मों को देखने के लिए टिकट की कीमत तब एक रूपये रखी गई थी और उस समय के अखबारों ने इसे सदी का चमत्कार बताया था. इस कार्यक्रम को दर्शकों का अपार प्रोत्साहन मिला, जिससे प्रभावित होकर जल्द ही कलकत्ता (अब कोलकाता) और मद्रास (अब चेन्नई) में भी फिल्मों का प्रदर्शन होने लगा और भारतीय फिल्म निर्माण का रास्ता खुला.

पढ़ें: सपना चौधरी अब करेंगी राजनीति, बीजेपी में हुईं शामिल

इसके अलावा इतिहास में सात जुलाई के दिन हुई अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1456: जोन ऑफ आर्क को उनकी मृत्यु के 25 साल बाद दोषमुक्त करार दिया गया.

1656: सिखों के आठवें गुरू हर किशन का जन्म.

1758: आधुनिक त्रावणकोर के निर्माता राजा मार्तंड वर्मा का निधन.
1896: भारत में सिनेमा का प्रवेश. मुंबई के वाटसन होटल में ल्यूमिर बंधुओं ने फिल्मों का पहली बार प्रदर्शन किया.

1912: अमेरिकी खिलाड़ी जिम थोर्पे ने स्टॉकहोम ओलम्पिक में चार स्वर्ण जीतकर तहलका मचाया.

1928: स्लाइस्ड ब्रेड की पहली बार बिक्री हुई. इसे मशीन से काट कर तैयार किया गया.

1930: ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल का निधन.

1948: बहुउद्देश्यीय परियोजना के लिए दामोदर घाटी निगम की स्थापना.

1978: सोलोमन द्वीप ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी आजादी का ऐलान किया.

1985: महज 17 साल की उम्र में बोरिस बेकर ने विम्बलडन जीता.

नई दिल्ली: झारखंड की राजधानी रांची के एक परिवार में आज के दिन यानी सात जुलाई को जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी योग्यता और जुझारूपन से विश्व क्रिकेट में एक अनूठा मुकाम हासिल किया है.

उनकी सफलताओं को देखते हुये उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाॉधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. माही के नाम से लोकप्रिय धोनी ICC की तीनों विश्व प्रतियोगिताएं जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं.

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: धूम-धाम से मनाया गया धर्मगुरु दलाई लामा का 84 वां जन्मदिन

आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में सात जुलाई का एक खास महत्व है. दरअसल 1896 में इसी दिन फ़्रांस के सिनेमैटोग्राफर ल्युमिर भाइयों ने भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी. इन दोनों ने इस दिन बम्बई के वाटसन होटल में छह फिल्मों का प्रदर्शन किया था.

इन फिल्मों को देखने के लिए टिकट की कीमत तब एक रूपये रखी गई थी और उस समय के अखबारों ने इसे सदी का चमत्कार बताया था. इस कार्यक्रम को दर्शकों का अपार प्रोत्साहन मिला, जिससे प्रभावित होकर जल्द ही कलकत्ता (अब कोलकाता) और मद्रास (अब चेन्नई) में भी फिल्मों का प्रदर्शन होने लगा और भारतीय फिल्म निर्माण का रास्ता खुला.

पढ़ें: सपना चौधरी अब करेंगी राजनीति, बीजेपी में हुईं शामिल

इसके अलावा इतिहास में सात जुलाई के दिन हुई अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1456: जोन ऑफ आर्क को उनकी मृत्यु के 25 साल बाद दोषमुक्त करार दिया गया.

1656: सिखों के आठवें गुरू हर किशन का जन्म.

1758: आधुनिक त्रावणकोर के निर्माता राजा मार्तंड वर्मा का निधन.
1896: भारत में सिनेमा का प्रवेश. मुंबई के वाटसन होटल में ल्यूमिर बंधुओं ने फिल्मों का पहली बार प्रदर्शन किया.

1912: अमेरिकी खिलाड़ी जिम थोर्पे ने स्टॉकहोम ओलम्पिक में चार स्वर्ण जीतकर तहलका मचाया.

1928: स्लाइस्ड ब्रेड की पहली बार बिक्री हुई. इसे मशीन से काट कर तैयार किया गया.

1930: ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल का निधन.

1948: बहुउद्देश्यीय परियोजना के लिए दामोदर घाटी निगम की स्थापना.

1978: सोलोमन द्वीप ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी आजादी का ऐलान किया.

1985: महज 17 साल की उम्र में बोरिस बेकर ने विम्बलडन जीता.

Intro:Body:

a


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.