ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कांग्रेस का 'युवा घोषणा पत्र' : बेरोजगार युवकों को 5,000 रुपये भत्ते का वादा - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस निमित्त महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता, छात्रवृत्ति, और शिक्षा सहित कई अन्य युवाओं के मुद्दों पर जोर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

घोषणा पत्र जारी करते युवा कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:59 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उसके पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के बीच लोक लुभावन वादे करने में जुटी हैं. इस क्रम में महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने शनिवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में शिक्षित बेरोजगार युवकों को 5,000 रुपये का मासिक भत्ता और नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 80 फीसदी आरक्षण का वादा किया गया है.

अपनी तरह के इस पहले चुनावी घोषणा पत्र में मेधावी स्थानीय छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सरकारी छात्रवृत्तियां देने, शैक्षणिक कर्ज माफ करने और दिव्यांग युवाओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा देने का वादा भी किया गया है.

घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आती है तो वह उच्च शिक्षा के लिए किसानों की संतानों द्वारा लिए कर्ज का गारंटर बनेगी.

महाराष्ट्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने पत्रकारों से कहा कि 'वेक अप महाराष्ट्र, एक्ट टुडे फॉर योर टुमॉरो' कार्यक्रम के तौर पर उससे तीन करोड़ युवा जुड़े हैं.

उन्होंने कहा, 'अब तक मिले हजारों सुझावों, विचारों, राय और समाधानों को चुना गया और इसे अपनी तरह के पहले 'युवा घोषणा पत्र' में शामिल किया गया'. उन्होंने आगे कहा कि 30 सितम्बर 2019 तक लिये गये शैक्षिक कर्ज को माफ कर दिया जाएगा.

ताम्बे ने जरूरतमंद युवाओं के लिए सरकारी हॉस्टलों में सीटें बढ़ाने और सभी दिव्यांग युवाओं के लिए नि:शुल्क उच्च शिक्षा का वादा किया. उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवा को हर महीने 5,000 रुपये का भत्ता मिलेगा और स्थानीय युवाओं को नौकरियों में 80 फीसदी वैधानिक आरक्षण मिलेगा. उन्होंने राज्य के हर जिले में युवा सूचना केंद्रों के अलावा युवा विकास मंत्रालय के लिए अलग बुनियादी ढांचा खड़ा करने का भी वादा किया.

पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनाव: सोनिया-मनमोहन कांग्रेस के स्टार प्रचारक, देवड़ा और निरुपम बाहर

ताम्बे ने कहा, एक अनूठा, विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा. युवा कांग्रेस द्वारा किये अन्य वादों में मादक पदार्थ रोधी कानूनों को सख्ती से लागू करना और सभी छात्रों के लिए नि:शुल्क सार्वजनिक परिवहन भी शामिल है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है.

मुंबई : महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उसके पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के बीच लोक लुभावन वादे करने में जुटी हैं. इस क्रम में महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने शनिवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में शिक्षित बेरोजगार युवकों को 5,000 रुपये का मासिक भत्ता और नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 80 फीसदी आरक्षण का वादा किया गया है.

अपनी तरह के इस पहले चुनावी घोषणा पत्र में मेधावी स्थानीय छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सरकारी छात्रवृत्तियां देने, शैक्षणिक कर्ज माफ करने और दिव्यांग युवाओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा देने का वादा भी किया गया है.

घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आती है तो वह उच्च शिक्षा के लिए किसानों की संतानों द्वारा लिए कर्ज का गारंटर बनेगी.

महाराष्ट्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने पत्रकारों से कहा कि 'वेक अप महाराष्ट्र, एक्ट टुडे फॉर योर टुमॉरो' कार्यक्रम के तौर पर उससे तीन करोड़ युवा जुड़े हैं.

उन्होंने कहा, 'अब तक मिले हजारों सुझावों, विचारों, राय और समाधानों को चुना गया और इसे अपनी तरह के पहले 'युवा घोषणा पत्र' में शामिल किया गया'. उन्होंने आगे कहा कि 30 सितम्बर 2019 तक लिये गये शैक्षिक कर्ज को माफ कर दिया जाएगा.

ताम्बे ने जरूरतमंद युवाओं के लिए सरकारी हॉस्टलों में सीटें बढ़ाने और सभी दिव्यांग युवाओं के लिए नि:शुल्क उच्च शिक्षा का वादा किया. उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवा को हर महीने 5,000 रुपये का भत्ता मिलेगा और स्थानीय युवाओं को नौकरियों में 80 फीसदी वैधानिक आरक्षण मिलेगा. उन्होंने राज्य के हर जिले में युवा सूचना केंद्रों के अलावा युवा विकास मंत्रालय के लिए अलग बुनियादी ढांचा खड़ा करने का भी वादा किया.

पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनाव: सोनिया-मनमोहन कांग्रेस के स्टार प्रचारक, देवड़ा और निरुपम बाहर

ताम्बे ने कहा, एक अनूठा, विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा. युवा कांग्रेस द्वारा किये अन्य वादों में मादक पदार्थ रोधी कानूनों को सख्ती से लागू करना और सभी छात्रों के लिए नि:शुल्क सार्वजनिक परिवहन भी शामिल है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM19
MH-YOUTH CONG-MANIFESTO
Maha Youth Cong promises monthly Rs 5000 for unemployed, 80%
jobs for locals
         Mumbai, Oct 5 (PTI) Monthly allowance of Rs 5000 for
educated unemployed youths and statutory 80 per cent
reservation in jobs for local youths are some of the prominent
promises made by Maharashtra Youth Congress in its "first-of-
its-kind" manifesto for the October 21 assembly polls, which
was released on Saturday.
         It also promises government scholarships for
meritorious local students pursuing higher education in
foreign universities, waiver of educational loan and providing
free of cost higher education to differently-abled youths.
         The document states that if elected to power the
Congress-led government will stand guarantor for loans taken
by wards of farmers for pursuing higher education.
         Maharashtra Youth Congress president Satyajeet Tambe
told reporters that as many as 3 crore youths got connected to
its platform as part of "Wake Up Maharashtra, Act Today for
your Tomorrow" programme.
         "Thousands of suggestions, views, ideas and solutions
received so far were shortlisted and consolidated to create
one-of-its kind 'Youth Manifesto'," he said.
         He said education loans availed till September 30,
2019 will be waived.
         Tambe promised increase in intake in government
hostels for the needy youths and free higher education for all
differently-abled youths.
         "Educated unemployed youth will receive an allowance
of Rs 5000 per month and statutory 80 per cent reservation in
jobs for local youth," he stated.
         It promises setting up of separate infrastructure for
the Ministry of Youth Development besides for youth
information centres in every district of the state.
         "A unique, world class sports university will also be
established. Seed fund of Rs 500 for start-ups and additional
fund of Rs 200 crore for agro-based businesses will be
allocated," he added.
         Stringent implementation of anti-narcotic laws and
free public transport for all students are other promises.
         "Subjects like 'Lifestyle Management' and 'Civics'
will be made mandatory in education curriculum. Special
actions will be taken to ensure education and implementation
of cyber safety," it stated.
         As per the document, the new government will revamp
all heritage forts in Maharashtra for ensuring conservation of
cultural heritage and boosting tourism.
         The Congress is contesting the election in alliance
with the Sharad Pawar-led NCP.
         Counting of votes for the October 21 polls will be
taken up on October 24. PTI MR
NSK
NSK
10052029
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.