मुंबई : महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को बताया कि अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के तौर-तरीकों की घोषणा सोमवार को की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि अंतिम वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा कराए प्रोन्नत नहीं किया जा सकता. संवाददाताओं से बातचीत में सामंत ने कहा कि स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों की परीक्षा कैसे कराई जाएगी, इस संबंध में सोमवार को हम अपना पहला फैसला सुनाएंगे.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सार्वेच्च है और उनकी सुरक्षा को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभाग को सभी एहतियातों के साथ साधारण तरीके से परीक्षा कराने को कहा है.
मंत्री ने कहा कि किस तरह परीक्षा कराई जाए, इस पर सिफारिश देने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुहास पेडणेकर के नेतृत्व में छह सदस्यीय समिति गठित की गई है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को आधार बनाकर परीक्षा कराने का विरोध किया था.
यह भी पढ़ें - विशेष : ई-लर्निंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान