ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सरकार ने 13 लाख प्रवासियों को अपने खर्च पर घर भेजा : अनिल देशमुख

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:36 AM IST

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि हमने 13 लाख प्रवासी कामगारों को ट्रेन से उनके घर भेजा है और 5.5 लाख प्रवासी कामगारों को बसों द्वारा सीमा तक पहुंचाया गया है. सभी खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए गए हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने अब तक एक पैसा भी नहीं दिया है. जानें और क्या कुछ बोले देशमुख...

maharashtra-home-minister-anil-deshmukh-on-transport-for-migrants
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख

मुंबई : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने 13 लाख प्रवासी कामगारों को अपने खर्च पर ट्रेनों से उनके घरों भेजा है.

देशमुख ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया कि हमने 13 लाख प्रवासी कामगारों को ट्रेन से उनके घर भेजा है और 5.5 लाख प्रवासी कामगारों को बसों द्वारा सीमा तक पहुंचाया गया है. सभी खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने अब तक एक पैसा भी नहीं दिया है. केंद्र सरकार ने कहा था कि वह टिकट की कीमत का भुगतान करेंगे लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया है.

राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में कैदियों को कम करने के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं, जिससे सामाजिक अलगाव को सुनिश्चित किया जा सके.

देशमुख ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में 60 जेल और 38 हजार कैदी हैं. इसलिए जेलों में सामाजिक दूरी संभव नहीं थी. हाल ही में हमने अंडर-ट्रायल कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया था.

उन्होंने कहा, 'अब तक 9,671 कैदी रिहा किए जा चुके हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि जेलों के अंदर कैदियों की संख्या 38 हजार से घटकर 17 हजार हो जाए.'

देशमुख ने आगे कहा कि सरकार पुणे में और अधिक से अधिक परीक्षण कराने के लिए प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा, 'पुणे में 9,307 पॉजिटिव केस हैं. 64 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. आज तक 59 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं. यहां प्रति दिन औसतन 1,500 टेस्ट किए जा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में आज मृत्यु दर 3.55 प्रतिशत है, जबकि पुणे में यह थोड़ा अधिक है लेकिन हम हालातों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं.'

मुंबई : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने 13 लाख प्रवासी कामगारों को अपने खर्च पर ट्रेनों से उनके घरों भेजा है.

देशमुख ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया कि हमने 13 लाख प्रवासी कामगारों को ट्रेन से उनके घर भेजा है और 5.5 लाख प्रवासी कामगारों को बसों द्वारा सीमा तक पहुंचाया गया है. सभी खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने अब तक एक पैसा भी नहीं दिया है. केंद्र सरकार ने कहा था कि वह टिकट की कीमत का भुगतान करेंगे लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया है.

राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में कैदियों को कम करने के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं, जिससे सामाजिक अलगाव को सुनिश्चित किया जा सके.

देशमुख ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में 60 जेल और 38 हजार कैदी हैं. इसलिए जेलों में सामाजिक दूरी संभव नहीं थी. हाल ही में हमने अंडर-ट्रायल कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया था.

उन्होंने कहा, 'अब तक 9,671 कैदी रिहा किए जा चुके हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि जेलों के अंदर कैदियों की संख्या 38 हजार से घटकर 17 हजार हो जाए.'

देशमुख ने आगे कहा कि सरकार पुणे में और अधिक से अधिक परीक्षण कराने के लिए प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा, 'पुणे में 9,307 पॉजिटिव केस हैं. 64 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. आज तक 59 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं. यहां प्रति दिन औसतन 1,500 टेस्ट किए जा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में आज मृत्यु दर 3.55 प्रतिशत है, जबकि पुणे में यह थोड़ा अधिक है लेकिन हम हालातों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.