मुंबईः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से बृहस्पतिवार से अंगदान सप्ताह मनाने और अंगदान की जरूरत के बारे में लोगों के बीच जागरुकता फैलाने को कहा है.
प्रत्येक वर्ष आज का दिन यानी 13 अगस्त ‘विश्व अंगदान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
राजभवन से बुधवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार कोश्यारी ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के बीच बृहस्पतिवार से 20 अगस्त तक अंगदान के बारे में जागरुकता फैलाने को कहा है.
बयान में कहा गया है कि प्रधान सचिव ने राज्यपाल के निर्देशों से कुलपतियों को अवगत करा दिया है.
बयान के अनुसार कई विश्वविद्यालयों ने सूचित किया है कि वे बृहस्पतिवार को जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार, चीनी खुफिया सर्विस से जुड़े होने का संदेह