ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया, जानिए क्या हैं शर्तें

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 10:29 PM IST

123
फोटो

नई दिल्ली : कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब तक कोरोना के एक लाख 64 हजार 626 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 7,429 मरीजों की मौत हो चुकी है.

जानिए क्या हैं शर्तें
मुख्य सचिव अजॉय मेहता की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी, सभाओं पर पाबंदी और अन्य नियमों का पालन जारी रहना चाहिए.

सरकार ने सलाह दी है कि जहां तक संभव हो सके घर से ही काम किया जाए.

मेहता के आदेश में कहा गया है कि निजी कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों या 10 लोगों के साथ काम कर सकते हैं.

कोरोना का कहर

राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 86,575 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,459 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,48,318 हो गई. वहीं, 380 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 16,475 पर पहुंच गया.

पढ़ें : कोरोना पीड़ित ने मौत से पहले पिता को भेजा वीडियो, कहा- हटा दिया है वेंटिलेटर


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में एक जून के बाद 3,57,783 मामले सामने आ चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 जून तक 83, 98, 362 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 1,70,560 लोगों की रविवार को जांच की गई थी.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब तक कोरोना के एक लाख 64 हजार 626 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 7,429 मरीजों की मौत हो चुकी है.

जानिए क्या हैं शर्तें
मुख्य सचिव अजॉय मेहता की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी, सभाओं पर पाबंदी और अन्य नियमों का पालन जारी रहना चाहिए.

सरकार ने सलाह दी है कि जहां तक संभव हो सके घर से ही काम किया जाए.

मेहता के आदेश में कहा गया है कि निजी कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों या 10 लोगों के साथ काम कर सकते हैं.

कोरोना का कहर

राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 86,575 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,459 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,48,318 हो गई. वहीं, 380 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 16,475 पर पहुंच गया.

पढ़ें : कोरोना पीड़ित ने मौत से पहले पिता को भेजा वीडियो, कहा- हटा दिया है वेंटिलेटर


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में एक जून के बाद 3,57,783 मामले सामने आ चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 जून तक 83, 98, 362 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 1,70,560 लोगों की रविवार को जांच की गई थी.

Last Updated : Jun 29, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.