अयोध्या : तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने शनिवार को यहां कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे का कभी भी विरोध नहीं किया हैं, वह शिवसेना का सम्मान करते हैं. लेकिन कांग्रेस के साथ मिलकर उद्धव ने जिस तरह से सरकार बनाई है, वह पूरी तरह से हिन्दू विचारधारा के खिलाफ है.
गौरतलब है कि श्री रामलला के दर्शन के लिए उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या आए थे. परमहंस दास ने उनके इस दौरे के विरोध का एलान किया था. यही वजह थी कि श्री रामलला क्षेत्र में दर्शन के बाद उन्हें दोपहर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया था.
परमहंस दास ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा हिन्दू विधारधारा का विरोध किया है. लेकिन शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा से हटकर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है. इसलिए मैंने उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया था.'
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में उद्धव ठाकरे- राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ देने का एलान