मुंबई : महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार लोगों के बीच से सीधे तौर पर सरपंचों (ग्राम प्रधानों) को चुनने के पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार के फैसले को पलटेगी.
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और राकांपा नेता हसन मुश्रीफ ने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों के बीच से सरपंचों के चुनाव के लिए राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष जल्द ही एक अध्यादेश लाया जाएगा.
साल 2017 में फडणवीस सरकार ने सरपंचों को लोगों के बीच से सीधे चुने जाने के लिए अध्यादेश लाया था.
पढ़ें : महाराष्ट्र : सभी सरकारी स्कूलों में मराठी भाषा को अनिवार्य बनाएगी सरकार
मुश्रीफ ने संवाददाताओं से कहा, 'लोगों ने पिछले ग्राम पंचायत चुनावों में सीधे सरपंचों का चुनाव किया. एमवीए सरकार ने फैसला किया है कि सरपंच अब (ग्राम पंचायत) सदस्यों में से चुने जाएंगे. हम जल्द ही मंत्रिमंडल के सामने अध्यादेश लाएंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई सीधा चुनाव न हो.'