मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने अपने अभियान बिगिन अगेन के तहत मुंबई में 19 अक्टूबर से मेट्रो ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से करने की अनुमति देने का बुधवार को फैसला किया. वहीं आज से पुस्तकालय खोले जाएंगे. हालांकि धार्मिक स्थलों के खोलने के संबंध में महाराष्ट्र सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. सरकार के फैसले के तुरंत बाद, महानगर में वर्सोवा- अंधेरी-घाटकोपर गलियारे का संचालन करने वाली मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने कहा कि इस मार्ग पर मार्च से निलंबित सेवाएं 19 अक्टूबर से फिर से शुरू होंगी.
यहां जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकार ने इसके साथ ही गुरुवार से सभी सरकारी और निजी पुस्तकालयों को फिर से खोलने की भी अनुमति दी, जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सरकार ने गुरुवार से निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर व्यापारिक प्रदर्शनियों को भी इजाजत दी. स्थानीय साप्ताहिक बाजारों को भी निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर फिर से खोलने की इजाजत दी जाएगी. इसमें जानवरों के बाजार भी शामिल होंगे.
भीड़ कम करने के उद्देश्य से बाजार और दुकानों को कल से रात नौ बजे तक दो अतिरिक्त घंटे खोलने की इजाजत होगी.
सरकार ने विभिन्न हवाईअड्डों पर आने वाले घरेलू यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच के बाद अमिट स्याही से मुहर लगाना बंद करने का फैसला किया है.
इसी तरह से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच और उन पर मोहर लगाना भी बंद किया जाएगा.
राज्य सरकार ने कहा कि मेट्रो रेल को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की इजाजत दी जाएगी और इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शहरी विकास विभाग द्वारा जारी की जाएगी.
दिशानिर्देश में कहा गया कि शहरी विकास विभाग इसके लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी को ध्यान में रखेगा.
एमएमओपीएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें मेट्रो सेवाएं शुरू करने के बारे में राज्य सरकार से एक आधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : राज्यपाल कोश्यारी ने उद्धव को याद दिलाई अयोध्या वाली बात
एमएमओपीएल ने ट्विटर पर कहा कि वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर के बीच मेट्रो लाइन का संचालन सोमवार सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा. उसने कहा कि हम सुरक्षा निरीक्षण और ट्रायल रन पहले से ही शुरू कर चुके हैं और सोमवार से यात्री संचालन फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं.
हालांकि, उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या आम यात्रियों को सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी या यह आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए ही सीमित होगी, जैसा उपनगरीय लोकल ट्रेनों के मामले में है.
पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) 15 अक्टूबर से 19 वातानुकूलित लोकल सहित 194 उपनगरीय सेवाएं जोड़ने की घोषणा कर चुका है. इसके साथ ही डब्ल्यूआर पर विशेष उपनगरीय सेवाओं की संख्या 506 से बढ़कर 700 हो जाएगी