ETV Bharat / bharat

केरल के एम महेश कुमार को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार - केरल में प्रथम शिक्षक पुरस्कार

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवीन कार्यों के लिए केरल के महेश कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया. महेश कुमार शिक्षा विभाग के कई अहम पदों पर भी काम कर चुके हैं.

एम. महेश कुमार
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:56 AM IST

कासरगोड: कयूर चेरियक्कारा गांव के शिक्षक एम. महेशकुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एल.पी. स्कूल में पढ़ाने वाले महेश कुमार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले केरल के एकमात्र शिक्षक हैं.

पिछले 21 वर्षों में, महेश कुमार ने नए दृष्टिकोण के साथ रचनात्मक शिक्षण के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में कई उदाहरण पेश किए हैं.

महेश कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जैसे बीआरसी प्रशिक्षक जैसे विभिन्न पदों पर उल्लेखनीय काम किया है.

महेश कुमार को लक्षद्वीप में शिक्षकों के प्रशिक्षण की अगुवाई के लिए शिक्षा मंत्री सी रवींद्रनाथ ने सम्मानित किया. वे मुंबई और गुजरात में आरएमएस टैलेंट हंट परियोजना में काम कर चुके हैं.

पढ़ेः जलप्रलयः वायनाड में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

उन्होंने चेरियक्कारा गांव के विकास में और स्कूलों में विकास संगोष्ठी और अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवीन कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया.

कासरगोड: कयूर चेरियक्कारा गांव के शिक्षक एम. महेशकुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एल.पी. स्कूल में पढ़ाने वाले महेश कुमार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले केरल के एकमात्र शिक्षक हैं.

पिछले 21 वर्षों में, महेश कुमार ने नए दृष्टिकोण के साथ रचनात्मक शिक्षण के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में कई उदाहरण पेश किए हैं.

महेश कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जैसे बीआरसी प्रशिक्षक जैसे विभिन्न पदों पर उल्लेखनीय काम किया है.

महेश कुमार को लक्षद्वीप में शिक्षकों के प्रशिक्षण की अगुवाई के लिए शिक्षा मंत्री सी रवींद्रनाथ ने सम्मानित किया. वे मुंबई और गुजरात में आरएमएस टैलेंट हंट परियोजना में काम कर चुके हैं.

पढ़ेः जलप्रलयः वायनाड में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

उन्होंने चेरियक्कारा गांव के विकास में और स्कूलों में विकास संगोष्ठी और अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवीन कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया.

Intro:Body:



M. Mahesh Kumar receives National Teacher Award



Kasargode: Kayyur Cheriyakkara Gov. L.P. school teacher M. Maheshkumar got national teacher award. He is the only teacher from Kerala to receive national recognition this time.

Past 21 years, Mahesh Kumar has set many examples for the education sector through creative teaching with innovative perspectives.

Mahesh Kumar has made notable interventions in different posts like BRC instructor at Sarva Shiksha Abhiyan, block program officer, district program officer.



He has received a tribute by Educational minister C. Raveendranath for spearheading training for teachers in Lakshadweep. He has worked in Mumbai and Gujarat as part of the RMS Talent Hunt project.



He made very active presence in the school development seminar and parent training held at various schools.  And he made significant role in the development of Cheriyakkara Gov. school from the stage of shutdown. He was considered for the National Teacher Award for his outstanding performance and innovative works.

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.