लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति ने SHO के कार्य से प्रभावित होकर उन्हें बुलेट मोटरसाइकिल गिफ्ट कर दी. दरअसल, साल 2017 में जगसीर सिंह को मुल्लांपुर दखा पुलिस ने जेल भेज दिया था और उनके श्री साहिब (कृपाण) को उतरवा लिया था.
जगसीर सिंह जब 8 महीने के बाद रिहा हुए, तो उन्होंने मुल्लांपुर दखा पुलिस स्टेशन जाकर कृपाण वापस देने को कहा. लेकिन कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें कृपाण नहीं मिला. वह एसजीपीसी, श्री अकाल तख्त साहिब और डीजीपी पंजाब तक मिलने पहुंचे.
इस बीच एसएचओ का तबादला हो गया और प्रेम सिंह की मुल्लांपुर दखा पुलिस स्टेशन के नए SHO के रूप में तैनाती हुई. जगसीर सिंह के श्री साहिब का मामला जब नए एसएचओ प्रेम सिंह के पास पहुंचा, तो उन्होंने छह दिनों के भीतर मालखाने से श्री साहिब को ढूंढ निकाला और इसे जगसीर को सौंप दिया.
जगसीर इससे इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने शुक्रिया अदा करने के लिए SHO को बुलेट मोटरसाइकिल गिफ्ट कर दी. मोटरसाइकिल स्वीकार करने के बाद SHO प्रेम सिंह ने पुलिस थाने का एक चक्कर लगाया और बाद में जगसीर सिंह के बेटे को अपने भतीजे के रूप में बुलेट वापस कर दी.