ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बीड़ी की तलब में लग गई डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार - बीड़ी की तलब

लॉकडाउन में जैसे ही शराब दुकानों को खोलने की अनुमति मिली तो शराब दुकानों के बाहर भी लंबी कतारें देखी गईं थीं. इसी तरह राजस्थान के दौसा जिले में बीड़ी खरीदने के लिए लोगों की डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली. बता दें, राजस्थान सरकार ने आज से बीड़ी, गुटखा और जर्दा बेचने की अनुमति दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...

long queues for bidi in dausa district of rajasthan
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:25 PM IST

दौसा : राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में मंगलवार को बीड़ी खरीदने के लिए लोगों की डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली. गौर हो, लॉकडाउन में जैसे ही शराब दुकानों को खोलने की अनुमति मिली तो शराब दुकानों के बाहर भी लंबी लाइनें देखी गई थी.

दरअसल, राजस्थान सरकार ने मंगलवार से बीड़ी, गुटखा और जर्दा बेचने की अनुमति दे दी है. ऐसे में दौसा के लालसोट में बीड़ी खरीदने के लिए लंबी कतारें देखने को मिली. लालसोट में जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में लोग कतारबद्ध होकर बीड़ी खरीदते हुए नजर आए.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखी गईं. बीड़ी खरीदने वाले लोग न तो मास्क लगा रखे थे और न ही एक दूसरे से डिस्टेंस रख रहे थे.

पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही.

पढ़ें : दुकानों पर लंबी कतार, शिवसेना बोली- कोरोना वायरस का टीका नहीं है शराब

बता दें कि जिले में बीड़ी विक्रेता की ओर से अपने गोदाम से आमजन को बीड़ी वितरित की गई. मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को लगी तो जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने तुरंत लालसोट उपखंड अधिकारी को बीड़ी के गोदाम को बंद करा कर गोदाम संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि धारा 144 सोशल और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है.

उन्होंने बताया कि अब पुलिस के पास रसीद बुक भी छप कर आ चुकी है, जो लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करेंगे उनके साथ सख्ती से पेश आते हुए उनका चालान काटा जाएगा. वहीं विक्रेता ने धारा 144 का उल्लंघन किया है इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दौसा : राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में मंगलवार को बीड़ी खरीदने के लिए लोगों की डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली. गौर हो, लॉकडाउन में जैसे ही शराब दुकानों को खोलने की अनुमति मिली तो शराब दुकानों के बाहर भी लंबी लाइनें देखी गई थी.

दरअसल, राजस्थान सरकार ने मंगलवार से बीड़ी, गुटखा और जर्दा बेचने की अनुमति दे दी है. ऐसे में दौसा के लालसोट में बीड़ी खरीदने के लिए लंबी कतारें देखने को मिली. लालसोट में जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में लोग कतारबद्ध होकर बीड़ी खरीदते हुए नजर आए.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखी गईं. बीड़ी खरीदने वाले लोग न तो मास्क लगा रखे थे और न ही एक दूसरे से डिस्टेंस रख रहे थे.

पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही.

पढ़ें : दुकानों पर लंबी कतार, शिवसेना बोली- कोरोना वायरस का टीका नहीं है शराब

बता दें कि जिले में बीड़ी विक्रेता की ओर से अपने गोदाम से आमजन को बीड़ी वितरित की गई. मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को लगी तो जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने तुरंत लालसोट उपखंड अधिकारी को बीड़ी के गोदाम को बंद करा कर गोदाम संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि धारा 144 सोशल और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है.

उन्होंने बताया कि अब पुलिस के पास रसीद बुक भी छप कर आ चुकी है, जो लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करेंगे उनके साथ सख्ती से पेश आते हुए उनका चालान काटा जाएगा. वहीं विक्रेता ने धारा 144 का उल्लंघन किया है इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.