ETV Bharat / bharat

लोकसभा में पारित हुआ UAPA (संशोधन) बिल, 2019, विपक्ष की कई आपत्तियां

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 4:41 PM IST

लोकसभा की कार्यवाही शुरू.

16:33 July 24

लोकसभा में पारित हुआ UAPA (संशोधन) बिल, 2019

बिल पारित होने की औपचारिकता

विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन विधेयक, 2019 को संक्षेप में UAPA बिल भी कहा जाता है. लोकसभा में विस्तृत चर्चा के बाद आज इस बिल को पारित कर दिया गया.

15:19 July 24

आतंकियों का क्रूर चेहरा दुनिया को दिखाना जरूरी

UAPA बिल पर लोक सभा में बोलते अमित शाह

अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि आतंकी संगठन खड़ा करने वालों को आतंकी घोषित करके उनका चेहरा पूरी दुनिया में दिखाने की जरूरत है. इस प्रावधान को लागू करने के दौरान काफी सावधानियां बरतीं गई हैं. उन्होंने कहा कि यासीन भटकल का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि भटकल को आतंकी घोषित कर दिया होता तो 12 बम धमाके बच जाते क्योंकि वो अलग नाम से काम करते रहे. उन्होंने कहा इस कानून से संघीय ढांचे को किसी भी तरह से चोट नहीं पहुंचेगी. इसका मकसद सिर्फ इतना है कि जल्द से जल्द जांच हो और दोषियों को सजा दिलाई जा सके.

15:03 July 24

आतंकवाद संगठनों को बैन करने से कुछ नहीं होगा: अमित शाह

etvbharat
गृह मंत्री अमित शाह.

गृह मंत्री अमित शाह ने विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि सभी की शंकाओं को दूर करने की कोशिश है और सरकार चाहती है कि बिल सभी की सहमति से पारित हो. आतंकवाद के खिलाफ कठोर कानून की जरूरत है. यह कानून 1967 में कांग्रेस इंदिराजी की सरकार में कानून लेकर आई, हम तो छोटा सा संशोधन लेकर आए हैं, इसके बाद भी जो संशोधन आए हैं वह भी यूपीए की सरकारों के दौरान आए थे. आज भले ही आप इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें. आप जो संशोधन लाए वे भी ठीक थे, जो आज हम लेकर आएं हो वे भी सही हैं. आतंकवाद के खिलाफ सभी को एक साथ लड़ना चाहिए.

कानून के दुरुपयोग पर अमित शाह ने कहा कि इस बिल में प्रावधान है कि किसी व्यक्ति को कब आतंकी घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद बंदूस से नहीं बल्कि प्रचार और उन्माद से पैदा होता है. ऐसा करने वालों को आतंकी घोषित करने में किसी को आपत्ति क्यों है. उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति के मन में आतंकवाद है तो संगठन को बैन करने से कुछ नहीं होगा, तब वह नया संगठन बना लेगा, इस वजह से व्यक्ति को आतंकी घोषित करने का प्रावधान जरूरी है. अमेरिका, यूएन, चीन, इजरायल और पाकिस्तान जैसे देश में भी यह प्रावधान है.
 

14:51 July 24

कांग्रेस हो या भाजपा, मुसलमानों को नहीं मिला न्याय: ओवैसी

etvbharat
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी.

लोकसभा में विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर बोलते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बिल संवैधानिक अधिकारों का हनन है. किसी को शक या सरकार के कहने पर आतंकी घोषित नहीं किया जा सकता. किसी को भी अगर पुलिस आतंकी होने के शक में उठा ले जाती है तो समाज में उसकी जगह नहीं बचती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या बीजेपी मुस्लिमों को किसी सरकार में न्याय नहीं मिला, ऐसे सभी कानून मुसलमानों के खिलाफ इस्तेमाल होते हैं और सजा हम भुगत रहे हैं. 

13:37 July 24

राष्ट्रीय सुरक्षा हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए: NCP

etvbharat
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले.

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए और उस पर पूरा सदन एक मत है. अगर किसी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया जाता है तो कितने दिन के भीतर उसे कोर्ट में दिखाना पड़ेगा, इसे लेकर बिल में क्या प्रावधान है. एनसीपी सांसदों ने कहा कि इस कानून की आड़ में एक्टिविस्टों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

13:32 July 24

कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिये क्या किया सरकार ने: BSP

etvbharat
बसपा सांसद दानिश अली.

लोकसभा में कार्यवाही जारी है. विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर बसपा सांसद दानिश अली ने सरकार से सवाल किये. उन्होंने पूछा कि कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने क्या प्रावधान इस बिल में किए गए हैं. टाडा, पोटा जैसे कानून पहले भी बनाए गए हैं और उन्हें भी इसी सदन ने मिलकर वापस ले लिया. दानिश ने कहा कि इन कानूनों का दुरुपयोग हुआ है और तभी इन्हें वापस लेना पड़ा था.

13:14 July 24

अपनी बात पर रहूंगी कायम, गृह मंत्री से है उम्मीद: महुआ मोइत्रा

etvbharat
महुआ मोइत्रा और अमित शाह.

लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर हम बिल का विरोध करते हैं तो हम भी राष्ट्र विरोधी कहे जाते हैं, गृह मंत्री खुद कहते हैं कि विरोध करना है क्या सोच लीजिए. आज लोगों को डराया जा रहा है, यहां तक कि मेरे परिवार को भी मेरे बारे में चिंता होने लगी है. आज सरकार और उसकी ट्रोल आर्मी किसी भी निशाना बना रही है. महुआ के बयान पर सदन में हंगामा शुरू हो गया है और सत्तापक्ष की ओर से उनके बयान का विरोध किया जा रहा है. स्पीकर ने भी उनसे बयान संभलकर देने को कहा.

उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार के 353 सदस्य हैं तो भी  मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी बात पर कायम हूं. उन्होंने कहा कि ट्रोल आर्मी में रिकॉर्ड पर कह रही हूं लेकिन सरकार के पास तीन मिनट तक मुझे सुनने की हिम्मत नहीं है. गृह मंत्री से उम्मीद है कि वह मुझे तीन मिनट तक सुनेंगे.

12:46 July 24

विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर चर्चा

etvbharat
AITC कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) सांसद महुआ मोईत्रा.

लोकसभा में कांग्रेस और अन्य दलों के वॉक आउट के बाद विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर आगे की चर्चा शुरू हो गई है. AITC कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) सांसद महुआ मोईत्रा ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि कोई भी सरकार अगर चाह ले तो किसी को भी किसी न किसी मामले में फंसाकर सजा दिला सकती है. अगर इनके साथ हो तो भगवान, अगर खिलाफ हो तो शैतान, यह तो नाइंसाफी है.

12:31 July 24

मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं: राजनाथ सिंह

लोकसभा में बोलते राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों ने वादाखिलाफी की है और सत्तापक्ष की बात सुने बगैर ही चले गए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच जब बात हो रही थी तब विदेश मंत्री जयशंकर खुद वहां मौजूद थे. कश्मीर के सवाल पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि यह शिमला समझौते के विपरीत होगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का विषय है और हम मध्यस्थता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकते. पाकिस्तान के साथ सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि PoK पर भी बातचीत होगी.

12:27 July 24

संसद से वॉक आउट

etvbharat
कांग्रेस और अन्य दलों ने लोक सभा से वॉक आउट किया.

कांग्रेस और अन्य दलों ने लोक सभा से वॉक आउट किया.

12:20 July 24

पीएम मोदी दें ट्रंप के साथ चर्चा पर जवाब

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

आईएनसी के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सारे हिन्दुस्तान में चर्चा है कि दुनिया के दो बड़े लोकतंत्रों के बड़े नेताओं, अमेरिका के ट्रम्प और हमारे प्रधानमंत्री के बीच क्या चर्चा हुई? पीएम हाउस में आएं और बताएं कि क्या बात हुई.

12:15 July 24

रेलवे की फ्लेक्सी फेयर स्कीम से हो रहा फायदा

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) बीजेपी सांसद पंकज चौधरी ने सवाल पूछा कि क्या फ्लेक्सी फेयर से रेलवे को कितना फायदा हुआ है? इस पर राज्य रेल मंत्री सुरेश अंगदी ने कहा कि इससे रेलवे को काफी फायदा हुआ है. जब से ये स्कीम शुरू की है दो हजार चार सौ छब्बीस करोड़ की आमदनी बढ़ गई है. इससे लोगों को अच्छी सुविधा मिल रही है. सीट बच जाने  पर मिलता है 10 प्रतिशत का डिस्काउंट.
 

11:50 July 24

रविशंकर प्रसाद दे रहे हैं सवालों के जवाब

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का अनुवाद विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए फंड से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे हैं.

11:36 July 24

विपक्षी सांसदों ने 'तानाशही नहीं चलेगी' के नारे लगाए

विपक्षी सांसद 'तानाशही नहीं चलेगी' के नारे लगा रहे हैं. प्रह्लाद सिंह पटेल ने सदन में कहा कि रक्षा मंत्री ट्रंप के बयान पर दे देंगे जवाब लेकिन इसके बाद भी विपक्षी सांसद पीएम से स्पष्टीकरण की मांग पर अड़े. लोकसभा की सामान्य कार्यवाही के बीच कई विपक्षी नेता लगा रहे हैं, 'प्रधानमंत्री जवाब दो' के नारे। स्पीकर ओम बिरला की मनाही के बावजूद नारेबाजी जारी.

11:23 July 24

लोकसभा की कार्यवाही जारी

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्न काल शुरू हो गया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का मुद्दा उठाने की कोशिश की. जिस पर स्पीकर ने उन्हें इजाजत नहीं देते हुए कहा कि यह मुद्दा खत्म हो चुका है. विदेश मंत्री सदन में बयान दे चुके हैं. चौधरी ने कहा कि ट्रंप के बयान से पूरे देश में चर्चा हो रही है कि पीएम मोदी का क्या कहना है इस पर, लेकिन मोदीजी कोई बयान देने को तैयार नहीं है. कांग्रेस के सांसद लगातार सदन में हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं.

16:33 July 24

लोकसभा में पारित हुआ UAPA (संशोधन) बिल, 2019

बिल पारित होने की औपचारिकता

विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन विधेयक, 2019 को संक्षेप में UAPA बिल भी कहा जाता है. लोकसभा में विस्तृत चर्चा के बाद आज इस बिल को पारित कर दिया गया.

15:19 July 24

आतंकियों का क्रूर चेहरा दुनिया को दिखाना जरूरी

UAPA बिल पर लोक सभा में बोलते अमित शाह

अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि आतंकी संगठन खड़ा करने वालों को आतंकी घोषित करके उनका चेहरा पूरी दुनिया में दिखाने की जरूरत है. इस प्रावधान को लागू करने के दौरान काफी सावधानियां बरतीं गई हैं. उन्होंने कहा कि यासीन भटकल का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि भटकल को आतंकी घोषित कर दिया होता तो 12 बम धमाके बच जाते क्योंकि वो अलग नाम से काम करते रहे. उन्होंने कहा इस कानून से संघीय ढांचे को किसी भी तरह से चोट नहीं पहुंचेगी. इसका मकसद सिर्फ इतना है कि जल्द से जल्द जांच हो और दोषियों को सजा दिलाई जा सके.

15:03 July 24

आतंकवाद संगठनों को बैन करने से कुछ नहीं होगा: अमित शाह

etvbharat
गृह मंत्री अमित शाह.

गृह मंत्री अमित शाह ने विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि सभी की शंकाओं को दूर करने की कोशिश है और सरकार चाहती है कि बिल सभी की सहमति से पारित हो. आतंकवाद के खिलाफ कठोर कानून की जरूरत है. यह कानून 1967 में कांग्रेस इंदिराजी की सरकार में कानून लेकर आई, हम तो छोटा सा संशोधन लेकर आए हैं, इसके बाद भी जो संशोधन आए हैं वह भी यूपीए की सरकारों के दौरान आए थे. आज भले ही आप इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें. आप जो संशोधन लाए वे भी ठीक थे, जो आज हम लेकर आएं हो वे भी सही हैं. आतंकवाद के खिलाफ सभी को एक साथ लड़ना चाहिए.

कानून के दुरुपयोग पर अमित शाह ने कहा कि इस बिल में प्रावधान है कि किसी व्यक्ति को कब आतंकी घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद बंदूस से नहीं बल्कि प्रचार और उन्माद से पैदा होता है. ऐसा करने वालों को आतंकी घोषित करने में किसी को आपत्ति क्यों है. उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति के मन में आतंकवाद है तो संगठन को बैन करने से कुछ नहीं होगा, तब वह नया संगठन बना लेगा, इस वजह से व्यक्ति को आतंकी घोषित करने का प्रावधान जरूरी है. अमेरिका, यूएन, चीन, इजरायल और पाकिस्तान जैसे देश में भी यह प्रावधान है.
 

14:51 July 24

कांग्रेस हो या भाजपा, मुसलमानों को नहीं मिला न्याय: ओवैसी

etvbharat
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी.

लोकसभा में विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर बोलते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बिल संवैधानिक अधिकारों का हनन है. किसी को शक या सरकार के कहने पर आतंकी घोषित नहीं किया जा सकता. किसी को भी अगर पुलिस आतंकी होने के शक में उठा ले जाती है तो समाज में उसकी जगह नहीं बचती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या बीजेपी मुस्लिमों को किसी सरकार में न्याय नहीं मिला, ऐसे सभी कानून मुसलमानों के खिलाफ इस्तेमाल होते हैं और सजा हम भुगत रहे हैं. 

13:37 July 24

राष्ट्रीय सुरक्षा हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए: NCP

etvbharat
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले.

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए और उस पर पूरा सदन एक मत है. अगर किसी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया जाता है तो कितने दिन के भीतर उसे कोर्ट में दिखाना पड़ेगा, इसे लेकर बिल में क्या प्रावधान है. एनसीपी सांसदों ने कहा कि इस कानून की आड़ में एक्टिविस्टों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

13:32 July 24

कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिये क्या किया सरकार ने: BSP

etvbharat
बसपा सांसद दानिश अली.

लोकसभा में कार्यवाही जारी है. विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर बसपा सांसद दानिश अली ने सरकार से सवाल किये. उन्होंने पूछा कि कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने क्या प्रावधान इस बिल में किए गए हैं. टाडा, पोटा जैसे कानून पहले भी बनाए गए हैं और उन्हें भी इसी सदन ने मिलकर वापस ले लिया. दानिश ने कहा कि इन कानूनों का दुरुपयोग हुआ है और तभी इन्हें वापस लेना पड़ा था.

13:14 July 24

अपनी बात पर रहूंगी कायम, गृह मंत्री से है उम्मीद: महुआ मोइत्रा

etvbharat
महुआ मोइत्रा और अमित शाह.

लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर हम बिल का विरोध करते हैं तो हम भी राष्ट्र विरोधी कहे जाते हैं, गृह मंत्री खुद कहते हैं कि विरोध करना है क्या सोच लीजिए. आज लोगों को डराया जा रहा है, यहां तक कि मेरे परिवार को भी मेरे बारे में चिंता होने लगी है. आज सरकार और उसकी ट्रोल आर्मी किसी भी निशाना बना रही है. महुआ के बयान पर सदन में हंगामा शुरू हो गया है और सत्तापक्ष की ओर से उनके बयान का विरोध किया जा रहा है. स्पीकर ने भी उनसे बयान संभलकर देने को कहा.

उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार के 353 सदस्य हैं तो भी  मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी बात पर कायम हूं. उन्होंने कहा कि ट्रोल आर्मी में रिकॉर्ड पर कह रही हूं लेकिन सरकार के पास तीन मिनट तक मुझे सुनने की हिम्मत नहीं है. गृह मंत्री से उम्मीद है कि वह मुझे तीन मिनट तक सुनेंगे.

12:46 July 24

विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर चर्चा

etvbharat
AITC कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) सांसद महुआ मोईत्रा.

लोकसभा में कांग्रेस और अन्य दलों के वॉक आउट के बाद विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर आगे की चर्चा शुरू हो गई है. AITC कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) सांसद महुआ मोईत्रा ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि कोई भी सरकार अगर चाह ले तो किसी को भी किसी न किसी मामले में फंसाकर सजा दिला सकती है. अगर इनके साथ हो तो भगवान, अगर खिलाफ हो तो शैतान, यह तो नाइंसाफी है.

12:31 July 24

मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं: राजनाथ सिंह

लोकसभा में बोलते राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों ने वादाखिलाफी की है और सत्तापक्ष की बात सुने बगैर ही चले गए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच जब बात हो रही थी तब विदेश मंत्री जयशंकर खुद वहां मौजूद थे. कश्मीर के सवाल पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि यह शिमला समझौते के विपरीत होगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का विषय है और हम मध्यस्थता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकते. पाकिस्तान के साथ सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि PoK पर भी बातचीत होगी.

12:27 July 24

संसद से वॉक आउट

etvbharat
कांग्रेस और अन्य दलों ने लोक सभा से वॉक आउट किया.

कांग्रेस और अन्य दलों ने लोक सभा से वॉक आउट किया.

12:20 July 24

पीएम मोदी दें ट्रंप के साथ चर्चा पर जवाब

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

आईएनसी के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सारे हिन्दुस्तान में चर्चा है कि दुनिया के दो बड़े लोकतंत्रों के बड़े नेताओं, अमेरिका के ट्रम्प और हमारे प्रधानमंत्री के बीच क्या चर्चा हुई? पीएम हाउस में आएं और बताएं कि क्या बात हुई.

12:15 July 24

रेलवे की फ्लेक्सी फेयर स्कीम से हो रहा फायदा

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) बीजेपी सांसद पंकज चौधरी ने सवाल पूछा कि क्या फ्लेक्सी फेयर से रेलवे को कितना फायदा हुआ है? इस पर राज्य रेल मंत्री सुरेश अंगदी ने कहा कि इससे रेलवे को काफी फायदा हुआ है. जब से ये स्कीम शुरू की है दो हजार चार सौ छब्बीस करोड़ की आमदनी बढ़ गई है. इससे लोगों को अच्छी सुविधा मिल रही है. सीट बच जाने  पर मिलता है 10 प्रतिशत का डिस्काउंट.
 

11:50 July 24

रविशंकर प्रसाद दे रहे हैं सवालों के जवाब

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का अनुवाद विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए फंड से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे हैं.

11:36 July 24

विपक्षी सांसदों ने 'तानाशही नहीं चलेगी' के नारे लगाए

विपक्षी सांसद 'तानाशही नहीं चलेगी' के नारे लगा रहे हैं. प्रह्लाद सिंह पटेल ने सदन में कहा कि रक्षा मंत्री ट्रंप के बयान पर दे देंगे जवाब लेकिन इसके बाद भी विपक्षी सांसद पीएम से स्पष्टीकरण की मांग पर अड़े. लोकसभा की सामान्य कार्यवाही के बीच कई विपक्षी नेता लगा रहे हैं, 'प्रधानमंत्री जवाब दो' के नारे। स्पीकर ओम बिरला की मनाही के बावजूद नारेबाजी जारी.

11:23 July 24

लोकसभा की कार्यवाही जारी

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्न काल शुरू हो गया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का मुद्दा उठाने की कोशिश की. जिस पर स्पीकर ने उन्हें इजाजत नहीं देते हुए कहा कि यह मुद्दा खत्म हो चुका है. विदेश मंत्री सदन में बयान दे चुके हैं. चौधरी ने कहा कि ट्रंप के बयान से पूरे देश में चर्चा हो रही है कि पीएम मोदी का क्या कहना है इस पर, लेकिन मोदीजी कोई बयान देने को तैयार नहीं है. कांग्रेस के सांसद लगातार सदन में हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 24, 2019, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.