चंडीगढ़ : पंजाब में लोहड़ी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. पंजाब के अमृतसर और लुधियाना से आये वीडियो में लोग लोहरी मनाते नाचते गाते दिख रहे हैं.
लोहड़ी के त्यौहार पर जिन घरों में नई शादियां व बेटे का जन्म हुआ होता है तो उसका जश्न मनाया जाता है, इस दिन लोग आपस में मूंगफली रेवड़ी और गजक बांटते हैं.
लोहड़ी के त्योहार पर लोग आग जला कर उसके चारों तरफ इकठ्ठा होते हैं, नाचते गाते हैं और आपस में मिठाई बांटते हैं.
इस दौरान आग में गुड़ और तिल डाल कर माथा टेकते हैं और ईश्वर का धन्यवाद करते हैं.