लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी इलाके में दो दिन पहले दोपहर लगभग एक बजे टिड्डी दल ने खेतों पर हमला बोल दिया. इसकी भनक लगते ही किसान अपने-अपने खेतों की ओर निकल पड़े.
टिड्डियों को भगाने के लिए किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर ताली, थाली, और टिन के ड्रम बजाए. इसके बावजूद टिड्डी दल एक के बाद एक खेतों को निशाना बनाता रहा और फसलों को नुकसान पहुंचाता रहा.
टिड्डी दल के हमले की सूचना जब वन अधिकारियों को मिली तो वन विभाग की टीम पूरी तैयारी से पहुंची और टिड्डियों को भगाने के लिए अभियान शुरू किया.
टिड्डियों को इलाके से भगाने के लिए अधिकारियों ने ड्रोन के माध्यम से कीड़े मारने की दवा का छिड़काव किया और शोर मचाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की.
उल्लेखनीय है कि, जिस इलाके में टिड्डियों ने हमला किया. वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित है.
पढ़ें - पलवल पहुंचा टिड्डी दल, प्रशासन की सहायता से टली मुसीबत
इस बीच वन विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में टिड्डियों को भगाने के लिए 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया जा रहा है. इस कारण टिड्डियों का दल वहां से उड़कर उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित बहेड़ी इलाके में प्रवेश कर रहा है.