ETV Bharat / bharat

उद्धव ने दिए संकेत- 30 जून के बाद भी महाराष्ट्र में जारी रहेगा लॉकडाउन - uddhav thackeray on corona

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि राज्य में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से ठीक हो रहे लोगों से प्लाज्मा दान करने के लिए अपील की है. बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.

uddhav thackeray
उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 10:00 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी. ठाकरे ने रविवार को टेलीविजन पर संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है. राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से 90 फीसदी मामले ठीक हो रहे हैं, जो लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं, वे आगे आएं और महामारी से लड़ने के लिए प्लाज्मा दान करें.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है, जिसे 'मिशन बिगिन अगेन' नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में 'चेज द वायरस' पहल के अच्छे परिणाम सामने आए और अब इसे राज्य के दूसरे हस्सों में भी लागू किया जाएगा.

अभियान के तहत कोरोना रोगी के निकट संपर्क में आने वाले 15 लोगों को आवश्यक रूप से संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रखा जाएगा जबकि समुदाय के नेता लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में अन्य बीमारियों, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी देंगे. साथ ही वे क्लीनिक के समय के बारे में भी बताएंगे. इसे 27 मई को शुरू किया गया था.

maharashtra CORONA
महाराष्ट्र में कोरोना

पढ़ें : दिल्ली में 83,077 संक्रमित, देश में मृत्यु दर 3.04 फीसदी

मुख्यमंत्री ठाकरे ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान का विस्तार करने की मांग की है ताकि महाराष्ट्र कम कीमत पर गरीबों को खाद्यान्नों की आपूर्ति कर सके.

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी. ठाकरे ने रविवार को टेलीविजन पर संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है. राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से 90 फीसदी मामले ठीक हो रहे हैं, जो लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं, वे आगे आएं और महामारी से लड़ने के लिए प्लाज्मा दान करें.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है, जिसे 'मिशन बिगिन अगेन' नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में 'चेज द वायरस' पहल के अच्छे परिणाम सामने आए और अब इसे राज्य के दूसरे हस्सों में भी लागू किया जाएगा.

अभियान के तहत कोरोना रोगी के निकट संपर्क में आने वाले 15 लोगों को आवश्यक रूप से संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रखा जाएगा जबकि समुदाय के नेता लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में अन्य बीमारियों, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी देंगे. साथ ही वे क्लीनिक के समय के बारे में भी बताएंगे. इसे 27 मई को शुरू किया गया था.

maharashtra CORONA
महाराष्ट्र में कोरोना

पढ़ें : दिल्ली में 83,077 संक्रमित, देश में मृत्यु दर 3.04 फीसदी

मुख्यमंत्री ठाकरे ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान का विस्तार करने की मांग की है ताकि महाराष्ट्र कम कीमत पर गरीबों को खाद्यान्नों की आपूर्ति कर सके.

Last Updated : Jun 28, 2020, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.