ETV Bharat / bharat

अरूणाचल प्रदेश में 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन - देश के किन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा

अरूणाचल प्रदेश में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा. इससे पहले कई अन्य राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणी की गई है. इनमें तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना शामिल हैं.

lockdown in arunachal pradesh
फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 8:05 PM IST

ईटानगर : अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. आज ही तमिलनाडु और पुडुचेरी सरकार ने भी 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस दौरान केवल सरकारी बसों को चलने की अनुमति होगी. संबंधित अधिकारियों से मंजूरी हासिल कर निर्माण कार्य किए जा सकेंगे लेकिन प्रवासी मजदूरों की सेवा नहीं ली जा सकेगी. अधिकारी ने कहा कि तवांग, तेजू, आलो, पासीघाट, जीरो और खोनसा में इस महीने गहन चिकित्सा इकाइयां बनाई जाएंगी.

लॉकडाउन बढ़ाने वाले राज्य

पुडुचेरी
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने जानकारी दी कि पुदुचेरी मंत्रिमंडल ने 30 अप्रैल तक पुडुचेरी में लॉकडाउन को बढ़ाने की मंजूरी देदी है.

तमिलनाडु
आज ही तमिलनाडु में भी 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. बता दें राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. इससे पहले ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. इसके अलावा पंजाब में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कुल 1043 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं 11 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया था.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया. राज्य सचिवालय में यहां मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद लिया गया.

पंजाब
पंजाब सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक कर्फ्यू की घोषणा की है.

तेलंगाना
कोरोना के लगातार केस आने के बाद तेलंगाना सरकार ने भी राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया.

गौरतलब है कि भारत में 9100 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 7987 का इलाज चल रहा है और 308 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 856 लोगों स्वस्थ भी हो चुके हैं.

ईटानगर : अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. आज ही तमिलनाडु और पुडुचेरी सरकार ने भी 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस दौरान केवल सरकारी बसों को चलने की अनुमति होगी. संबंधित अधिकारियों से मंजूरी हासिल कर निर्माण कार्य किए जा सकेंगे लेकिन प्रवासी मजदूरों की सेवा नहीं ली जा सकेगी. अधिकारी ने कहा कि तवांग, तेजू, आलो, पासीघाट, जीरो और खोनसा में इस महीने गहन चिकित्सा इकाइयां बनाई जाएंगी.

लॉकडाउन बढ़ाने वाले राज्य

पुडुचेरी
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने जानकारी दी कि पुदुचेरी मंत्रिमंडल ने 30 अप्रैल तक पुडुचेरी में लॉकडाउन को बढ़ाने की मंजूरी देदी है.

तमिलनाडु
आज ही तमिलनाडु में भी 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. बता दें राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. इससे पहले ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. इसके अलावा पंजाब में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कुल 1043 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं 11 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया था.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया. राज्य सचिवालय में यहां मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद लिया गया.

पंजाब
पंजाब सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक कर्फ्यू की घोषणा की है.

तेलंगाना
कोरोना के लगातार केस आने के बाद तेलंगाना सरकार ने भी राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया.

गौरतलब है कि भारत में 9100 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 7987 का इलाज चल रहा है और 308 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 856 लोगों स्वस्थ भी हो चुके हैं.

Last Updated : Apr 13, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.