नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर हालात नहीं संभले, तो एक बार फिर दिल्ली को लॉकडाउन किया जा सकता है. केंद्र सरकार दोबारा लॉकडाउन सरीखे फॉर्मूले को लागू करने का निर्देश दे सकती है.
अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही मामले बढ़े
लॉकडाउन होने के बाद जब अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, तो उसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हॉटस्पॉट जोन की संख्या भी तब से अब तक दोगुनी हो चुकी हैं. केंद्र सरकार दिल्ली समेत अन्य राज्यों में इस तरह के हालात से चिंतित है.
छूट की आड़ में दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में हालातों को काबू करना कठिन होने से स्थिति दयनीय बन रही है. ये महानगर दुनिया भर में देश की बदनामी का कारण न बनें. इसके लिए दोबारा लॉकडाउन जैसे सख्त फॉर्मूले को फिर से लागू किया जा सकता है.
पढ़ें- एलजी के फैसले पर बोले केजरीवाल, दिल्ली वालों के लिए बड़ी समस्या पैदा कर दी
बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान दफ्तरों और बाजारों में भीड़ जुटने से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ा है. हालांकि आर्थिक पैकेज और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक का फॉर्मूला अपनाया गया.