ETV Bharat / bharat

पद्म श्री विजेता उद्धव भराली ने बनाया रूम सेनिटाइजर, जानें क्या है खास

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच असम के मशहूर अन्वेषक उद्धव भराली ने रूम सेनिटाइजर बनाया है. जानें क्या खास है इस सेनिटाइजर में...

author img

By

Published : May 9, 2020, 8:18 PM IST

उद्धव भराली
उद्धव भराली

गुवाहाटी : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच असम के मशहूर अन्वेषक उद्धव भराली ने ऐसा सेनिटाइजर बनाया है जो हाथ ही नहीं बल्कि पूरे कमरे को भी सेनिटाइज करेगा. बता दें कि 2019 में भराली को उनके नवाचारों के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

भरली ने सेनिटाइजर बनाने के लिए आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले मच्छर निरोधक, सिरिंज और कुछ अन्य अपशिष्ट पदार्थों का इस्तेमाल किया है. तेजपुर स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की प्रयोगशाला ने भराली की सेनिटाइजर बनाने के लिए प्रशंसा की है.

उद्धव भराली
रूम सेनिजाइजर

भराली ने कहा, 'हम सभी लगभग हर दिन मच्छर से बचने वाली दवा का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न कमरे को साफ करने के लिए मच्छर से बचाने वाली दवा की मदद ली जाए. इसलिए कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए इस सेनिटाइजर को बनाने के बारे में सोचा.'

उद्धव भराली
उद्धव भराली

उन्होंने आगे कहा कि डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने केवल ग्लिसरॉल की मात्रा कम करने की सलाह दी है. यह केवल पांच मिनट में एक पूरे कमरे को सेनिटाइज कर सकता है.

उद्धव भराली
उद्धव भराली

गौरतलब है कि भराली के पास अब तक कम से कम 118 नवाचार हैं. उनके अधिकांश नवाचार इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हैं, जिनका उद्देश्य स्थानीय समुदायों की मदद करना है.

गुवाहाटी : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच असम के मशहूर अन्वेषक उद्धव भराली ने ऐसा सेनिटाइजर बनाया है जो हाथ ही नहीं बल्कि पूरे कमरे को भी सेनिटाइज करेगा. बता दें कि 2019 में भराली को उनके नवाचारों के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

भरली ने सेनिटाइजर बनाने के लिए आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले मच्छर निरोधक, सिरिंज और कुछ अन्य अपशिष्ट पदार्थों का इस्तेमाल किया है. तेजपुर स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की प्रयोगशाला ने भराली की सेनिटाइजर बनाने के लिए प्रशंसा की है.

उद्धव भराली
रूम सेनिजाइजर

भराली ने कहा, 'हम सभी लगभग हर दिन मच्छर से बचने वाली दवा का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न कमरे को साफ करने के लिए मच्छर से बचाने वाली दवा की मदद ली जाए. इसलिए कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए इस सेनिटाइजर को बनाने के बारे में सोचा.'

उद्धव भराली
उद्धव भराली

उन्होंने आगे कहा कि डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने केवल ग्लिसरॉल की मात्रा कम करने की सलाह दी है. यह केवल पांच मिनट में एक पूरे कमरे को सेनिटाइज कर सकता है.

उद्धव भराली
उद्धव भराली

गौरतलब है कि भराली के पास अब तक कम से कम 118 नवाचार हैं. उनके अधिकांश नवाचार इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हैं, जिनका उद्देश्य स्थानीय समुदायों की मदद करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.