ETV Bharat / bharat

LJP में फूट, बागी नेताओं ने पार्टी को कहा 'पब्लिक लिमिटेड कंपनी' - ram vilas paswan

लोजपा के कुछ नेता पार्टी से असंतुष्ट हैं. इसके चलते उन्होंने एक नई पार्टी बनाने का ऐलान कर डाला है. साथ ही नेताओं ने नेतृत्व पर पार्टी को 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' बनाने का भी आरोप लगाया. और क्या कुछ बोले लोजपा नेता, पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 6:54 PM IST

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के असंतुष्ट नेताओं ने एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नेतृत्व ने पार्टी को 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' में तब्दील कर दिया है.

गौरतलब है कि लोजपा के दो महासचिव सत्यानंद शर्मा और अनिल कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र कपूर के नेतृत्व में विद्रोह कर रहे इन नेताओं ने गुरूवार को लोजपा (सेक्युलर) बनाने का ऐलान कर दिया था.

इन दोनों नेताओं का आरोप है कि लोजपा ने अमीर और बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिये और पार्टी पर कब्जा बनाए रखने वाले परिवार के हितों को बढ़ाने तक सीमित कर लिया है.

पढ़ें: ममता बोलीं- EVM की प्रोग्रामिंग में छेड़छाड़ कर जीत गई भाजपा

वहीं लोजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष और हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस ने इन गतिविधियों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि शर्मा पर आरोप है कि वह पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान की संसदीय सीट जमुई में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.

इस बारे में पारस ने कहा कि जो भी उनके साथ होने का दावा कर रहे हैं. वे वास्तव में बहुत पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधयों के आधार पर निष्कासित किए जा चुके हैं. पारस ने कहा कि शर्मा को यह भी बताना चाहिए कि जिस दिन उन्होंने स्वांग रचा था. उसी दिन पार्टी ने उन्हें निष्कासित करने का आदेश दिया था.

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के असंतुष्ट नेताओं ने एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नेतृत्व ने पार्टी को 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' में तब्दील कर दिया है.

गौरतलब है कि लोजपा के दो महासचिव सत्यानंद शर्मा और अनिल कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र कपूर के नेतृत्व में विद्रोह कर रहे इन नेताओं ने गुरूवार को लोजपा (सेक्युलर) बनाने का ऐलान कर दिया था.

इन दोनों नेताओं का आरोप है कि लोजपा ने अमीर और बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिये और पार्टी पर कब्जा बनाए रखने वाले परिवार के हितों को बढ़ाने तक सीमित कर लिया है.

पढ़ें: ममता बोलीं- EVM की प्रोग्रामिंग में छेड़छाड़ कर जीत गई भाजपा

वहीं लोजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष और हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस ने इन गतिविधियों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि शर्मा पर आरोप है कि वह पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान की संसदीय सीट जमुई में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.

इस बारे में पारस ने कहा कि जो भी उनके साथ होने का दावा कर रहे हैं. वे वास्तव में बहुत पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधयों के आधार पर निष्कासित किए जा चुके हैं. पारस ने कहा कि शर्मा को यह भी बताना चाहिए कि जिस दिन उन्होंने स्वांग रचा था. उसी दिन पार्टी ने उन्हें निष्कासित करने का आदेश दिया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.PATNA CAL9
BH-LJP-SPLIT
Disgruntled LJP leaders launch new outfit, say party now a 'private limited company'
         Patna, Jun 14 (PTI) A group of disgruntled leaders of Ram Vilas Paswan's LJP has announced launch of a new outfit, accusing the leadership of reducing the party to a "private limited company".
         Led by Lok Janshakti Party national general secretaries Satyanand Sharma and Anil Kumar Paswan, and Treasurer Ramesh Chandra Kapoor, the rebel leaders on Thursday announced launch of LJP (Secular), since their former outfit has limited itself to "giving tickets to outsiders with deep pockets and furthering the interests of the family that controls the party".
         However, state LJP president and Hajipur MP Pashupati Kumar Paras dismissed the development and said, "Sharma should have also disclosed that on the day he enacted the farce he was slapped with an order of expulsion from the party."
         "Sharma has been charged with indulging in anti-party activities at Jamui, parliamentary board chairman Chirag Paswan's constituency, in the Lok Sabha polls. All those who claim to be with him had been, in fact, expelled on similar charges much before," Paras claimed. PTI NAC SBN
SOM
SOM
06141554
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.