पटना : नाम- कोमल सिंह, उम्र- 27 साल, पिता- एमएलसी, मां- सांसद, सालाना आय- 7.94 करोड़, लोन- 30 लाख, ये प्रोफाइल मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही कोमल सिंह की है.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में कोमल सिंह उस वक्त चर्चा में आईं, जब उन्हें एलजेपी ने गायघाट सीट से उम्मीदवार बनाया. चर्चा में आने के पीछे के कारण तो कई हैं, लेकिन उम्र और कमाई इन्हें सबसे अलग बनाती है. फैमिली बैकग्राउंड तो दिलचस्प है ही.
कोमल के पिता जेडीयू कोटे से एमएलसी हैं तो वहीं, मां वीणा देवी वैशाली से एलजेपी की सांसद हैं. वीणा देवी ने आरजेडी उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह को चुनाव हराकर संसद पहुंचीं थीं. इस प्रकार देखा जाए तो अगर कोमल सिंह गायघाट से चुनाव जीत जाती हैं तो एक ही छत के नीच सांसद, विधायक और एमएलसी रहेंगे, जो अपने आप में एक अलग तरह का रिकॉर्ड होगा.
सालाना आमदनी 8 करोड़
कोमल सिंह ने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दिया है उसके अनुसार, एमबीए की हुईं हैं और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं. सैलरी के अलावा उनकी आया का अन्य श्रोत इन्वेस्टमेंट से मिलने वाला रिटर्न और रेंट यानी कि प्रोप्रटी से मिलने वाला किराया है. यही नहीं, कोमल ने शेयर बाजार में भी बड़ी धनराशि इन्वेस्ट कर रखी है.
पढ़ें :- पुष्पम प्रिया चौधरी ने बांकीपुर विधानसभा सीट से किया नामांकन
जेडीयू प्रत्याशी से ही सीधी टक्कर
गायघाट सीट पर कोमल का मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर यादव से है. महेश्वर यादव वर्तमान में विधायक हैं और 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस बार वे जेडीयू में शामिल हो गए हैं. महेश्वर ने ये सीट 2015 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहीं कोमल की मां वीणा देवी को हरा कर जीती थी. वहीं, आरजेडी ने इस बार नंदकुमार राय को अपना प्रत्याशी बनाया है.