ETV Bharat / bharat

कमजोर NSG के कारण आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई प्रभावित : रिपोर्टस - जैश-ए-मोहम्मद

वैश्विक आतंकवाद पर विदेश विभाग के वार्षिक सर्वेक्षण के अनुसार, कठिन प्रशिक्षण के बावजूद एनएसजी की तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता भारत में कहीं ना कहीं सीमित है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 9:13 AM IST

न्यूयॉर्क: अमेरिका ने कहा है कि एजेंसियों द्वारा खुफिया जानकारी साझा करने में कमजोर होना और राष्ट्रीय सुरक्षा बल (एनएसजी) के सीमित संसाधनों के कारण भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई प्रभावित होती है.

वैश्विक आतंकवाद पर विदेश विभाग के वार्षिक सर्वेक्षण के अनुसार, 'कठिन प्रशिक्षण के बावजूद एनएसजी की तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता भारत जैसे विशाल देश को देखते हुए उसकी छोटी संख्या और एनएसजी की सीमित स्वतंत्र रसद क्षमता के कारण कहीं ना कहीं सीमित हैं.'

रिपोर्ट में कहा गया, 'खुफिया तंत्र और सूचना साझा करने वाले तंत्र में अनवरत कमजोरी से राज्य तथा केंद्रीय कानूनी एजेंसियों पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.'

'कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टैरेरिज्म फॉर 2018' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'ज्यादातर भारतीय राज्यों ने अपने खुद के राज्य स्तरीय एमएसीज (बहु-एजेंसी केंद्र) स्थापित किए हैं और भारत की विभिन्न सरकारी एजेंसियों को आतंकवाद पर काफी हद तक सटीक जानकारी दे रहे हैं.'

रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि मुंबई में 2008 हमलों के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद में अभी भी भारत और अफगानिस्तान में अपने लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता और मंशा है.

ये भी पढ़ें: भारत पर जैश एवं लश्कर का खतरा बरकरार : अमेरिका

अमेरिका के शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी अधिकारी नाथन सेल्स ने कहा कि साल 2018 में दुनियाभर के ज्यादातर आतंकवादी हमले (लगभग 85 प्रतिशत) तीन क्षेत्रों- दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और उप-सहारा अफ्रीका में हुए.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वाशिंगटन और नई दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ जंग में सहयोग बढ़ गया है और पिछले साल मार्च में अमेरिका-भारत आतंकवाद-रोधी संयुक्त कार्य समूह ने दुनियाभर में आतंकवादी संगठनों से संभावित खतरों की समीक्षा की थी.

पढ़ें- अमेरिकी सांसद ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर की पीएम मोदी की सराहना

रिपोर्ट में कहा गया कि कैबिनेट स्तर की सामरिक और रक्षा अधिकारियों की पिछले साल हुई पहली दो प्लस दो वार्ता के दौरान दोनों देशों ने ज्ञात और संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में साझा जानकारी बढ़ाने की और टैरर फंडिंग के खिलाफ लड़ाई करने वाले संयुक्त राष्ट्र तथा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) में मौजूदा सहयोग को बढ़ाने की इच्छा जताई थी.

दो प्लस दो बैठक में उस समय रक्षा मंत्रालय संभाल रहीं निर्मला सीतारमण और दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत तथा विदेश मंत्री माइक पोंपियो और तत्कालीन रक्षा सचिव जेम्स मेटिस ने अमेरिका की अगुआई की थी.

न्यूयॉर्क: अमेरिका ने कहा है कि एजेंसियों द्वारा खुफिया जानकारी साझा करने में कमजोर होना और राष्ट्रीय सुरक्षा बल (एनएसजी) के सीमित संसाधनों के कारण भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई प्रभावित होती है.

वैश्विक आतंकवाद पर विदेश विभाग के वार्षिक सर्वेक्षण के अनुसार, 'कठिन प्रशिक्षण के बावजूद एनएसजी की तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता भारत जैसे विशाल देश को देखते हुए उसकी छोटी संख्या और एनएसजी की सीमित स्वतंत्र रसद क्षमता के कारण कहीं ना कहीं सीमित हैं.'

रिपोर्ट में कहा गया, 'खुफिया तंत्र और सूचना साझा करने वाले तंत्र में अनवरत कमजोरी से राज्य तथा केंद्रीय कानूनी एजेंसियों पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.'

'कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टैरेरिज्म फॉर 2018' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'ज्यादातर भारतीय राज्यों ने अपने खुद के राज्य स्तरीय एमएसीज (बहु-एजेंसी केंद्र) स्थापित किए हैं और भारत की विभिन्न सरकारी एजेंसियों को आतंकवाद पर काफी हद तक सटीक जानकारी दे रहे हैं.'

रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि मुंबई में 2008 हमलों के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद में अभी भी भारत और अफगानिस्तान में अपने लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता और मंशा है.

ये भी पढ़ें: भारत पर जैश एवं लश्कर का खतरा बरकरार : अमेरिका

अमेरिका के शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी अधिकारी नाथन सेल्स ने कहा कि साल 2018 में दुनियाभर के ज्यादातर आतंकवादी हमले (लगभग 85 प्रतिशत) तीन क्षेत्रों- दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और उप-सहारा अफ्रीका में हुए.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वाशिंगटन और नई दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ जंग में सहयोग बढ़ गया है और पिछले साल मार्च में अमेरिका-भारत आतंकवाद-रोधी संयुक्त कार्य समूह ने दुनियाभर में आतंकवादी संगठनों से संभावित खतरों की समीक्षा की थी.

पढ़ें- अमेरिकी सांसद ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर की पीएम मोदी की सराहना

रिपोर्ट में कहा गया कि कैबिनेट स्तर की सामरिक और रक्षा अधिकारियों की पिछले साल हुई पहली दो प्लस दो वार्ता के दौरान दोनों देशों ने ज्ञात और संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में साझा जानकारी बढ़ाने की और टैरर फंडिंग के खिलाफ लड़ाई करने वाले संयुक्त राष्ट्र तथा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) में मौजूदा सहयोग को बढ़ाने की इच्छा जताई थी.

दो प्लस दो बैठक में उस समय रक्षा मंत्रालय संभाल रहीं निर्मला सीतारमण और दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत तथा विदेश मंत्री माइक पोंपियो और तत्कालीन रक्षा सचिव जेम्स मेटिस ने अमेरिका की अगुआई की थी.

Intro:Body:

'Limited NSG resources affect India's anti-terror efforts'

New York, Nov 3 (IANS) The US has said that weak intelligence sharing by agencies and the limited resources of the National Security Guard (NSG) were affecting India's counter-terrorism efforts.



"Despite its rigorous training, NSG's rapid response capability is somewhat limited, due in part to its small staff relative to India's large size and to the NSG's limited independent logistics capacity," according to the State Department's annual survey of global terrorism.



"Continued weaknesses in intelligence and information sharing negatively impacted state and central law enforcement agencies," the report said about the other perceived shortcoming.



But the report, "Country Reports on Terrorism for 2018", also noted that the "larger Indian states have established their own state-level MACs (Multi-Agency Centres) and are providing near-real-time information on terrorism to India's various law enforcement agencies".



The report warned that the "Pakistan-based Lashkar-e-Taiba, which was responsible for the 2008 Mumbai attacks, and Jaish-e-Mohammad (JeM) maintained the capability and intent to attack Indian and Afghan targets".



The top international counter-terrorism official of the US, Nathan Sales, who released the report in Washington last week, said that in 2018, most terrorist incidents around the world (about 85 per cent) were concentrated in three regions -- South Asia, Middle East, Sub-Saharan Africa.



Washington and New Delhi have increased cooperation to fight terrorism and in March last year, the US-India Counterterrorism Joint Working Group reviewed threats posed by terrorist groups worldwide, the report said.



During the first 2+2 dialogue of the cabinet-level diplomatic and defence officials last year, the two countries announced their intent to increase information sharing on known or suspected terrorists and to enhance their ongoing cooperation on terrorism issues at the UN and at the Financial Action Task Force (FATF), which fights terrorism funding, the report said.



Nirmala Sitharaman, who held the defence portfolio at that time, and the late External Affairs Minister Sushma Swaraj represented India at the 2+2, while Secretary of State Mike Pompeo and then-Defence Secretary James Mattis attended on behalf of the US.



The two countries also committed themselves to implement the UN Security Council resolution to counteract the threat of foreign terrorism fighters, it added.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.