मुंबई : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव आशीष दुआ ने अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना सोमवार को कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र और भारत का गौरव है. इसकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से तुलना करना ईशनिंदा के समान है.
राज्यपाल का कार्यालय राजनीति के लिए नहीं
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में रनौत की मुलाकात के एक दिन बाद दुआ ने कहा कि राज्यपाल का कार्यालय राजनीति के लिए नहीं है. दुआ ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र और समूचे भारत का गौरव है. यह ऐसा शहर है, जिसने बिना किसी भेदभाव के लाखों लोगों के सपनों को साकार किया है. पीओके से तुलना कर इसे बदनाम करना ईशनिंदा की तरह है. राज्यपाल का कार्यालय राजनीति के लिए नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास बंद करना चाहिए. रनौत ने कहा था कि उन्होंने कोश्यारी से मुलाकात कर अपने साथ हुई नाइंसाफी से उन्हें अवगत कराया.