ETV Bharat / bharat

कोलकाता में बोट लाइब्रेरी की शुरुआत, 500 किताबें हैं उपलब्ध - यंग रीडर्स बोट लाइब्रेरी

कोलकाता में बच्चों के लिए नौका पुस्तकालय की शुरुआत की गई है. बोट लाइब्रेरी पर बच्चों के लिए अंग्रेजी और बांग्ला भाषा की 500 किताबें उपलब्ध हैं.

Library on boat in Kolkata
Library on boat in Kolkata
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 8:43 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने एक बुक स्टोर के साथ मिलकर बच्चों के लिए नौका पर एक पुस्कालय की शुरुआत की है. राज्य में अपनी तरह की यह एक अनोखी पहल है.

एक अधिकारी ने बताया कि नौका पुस्तकालय का मकसद है कि पाठक हुगली नदी पर नौका की सवारी करते हुए और कोलकाता की सुदंरता का लुत्फ उठाते हुए किताबें पढ़ सकें.

यंग रीडर्स बोट लाइब्रेरी पर बच्चों के लिए अंग्रेजी और बांग्ला भाषा की 500 किताबें उपलब्ध हैं. अधिकारी ने कहा कि नौका पुस्कालय पर पाठकों को तीन घंटे की यात्रा कराई जाएगी.

पढ़ें- सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि यह नौका मिलेनियम पार्क से शुरू होगी और बेलूर मठ जेटी तक जाएगी फिर वहां से वापस आएगी. इस पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध है. अधिकारी ने बताया कि बच्चों के लिए इसका शुल्क 50 रुपये और व्यस्कों के लिए 100 रुपये है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने एक बुक स्टोर के साथ मिलकर बच्चों के लिए नौका पर एक पुस्कालय की शुरुआत की है. राज्य में अपनी तरह की यह एक अनोखी पहल है.

एक अधिकारी ने बताया कि नौका पुस्तकालय का मकसद है कि पाठक हुगली नदी पर नौका की सवारी करते हुए और कोलकाता की सुदंरता का लुत्फ उठाते हुए किताबें पढ़ सकें.

यंग रीडर्स बोट लाइब्रेरी पर बच्चों के लिए अंग्रेजी और बांग्ला भाषा की 500 किताबें उपलब्ध हैं. अधिकारी ने कहा कि नौका पुस्कालय पर पाठकों को तीन घंटे की यात्रा कराई जाएगी.

पढ़ें- सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि यह नौका मिलेनियम पार्क से शुरू होगी और बेलूर मठ जेटी तक जाएगी फिर वहां से वापस आएगी. इस पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध है. अधिकारी ने बताया कि बच्चों के लिए इसका शुल्क 50 रुपये और व्यस्कों के लिए 100 रुपये है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.