ETV Bharat / bharat

दिल्ली : कोरोना संकट पर उप राज्यपाल बैजल की सर्वदलीय बैठक - उप राज्यपाल बैजल की सर्वदलीय बैठक

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल प्रदेश में कोरोना की स्थिति और घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक की. बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और भाजपा प्रदेश आदेश गुप्ता के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी शामिल थे.

lg baijal meeting with all political parties
बैठक में उपस्थित सर्वदलीय नेता
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल प्रदेश में कोरोना की स्थिति और घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक की. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. इसमें आम आदमी पार्टी की तरफ से सांसद संजय सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने हिस्सा लिया. उपराज्यपाल ने सभी राजनीतिक दलों से स्कूल, मॉल और मेट्रो को खोलने पर सलाह मांगी.

उपराज्यपाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू में अपनाई जा रही रणनीतियों को अपनाने की भी सलाह दी.

उप राज्यपाल बैजल ने की सर्वदलीय बैठक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पतालों में टेस्टिंग और बेड की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. वहीं कांग्रेस ने संक्रमित परिवार को 10 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की, तो दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल ही बताएं कि उनका क्या प्लान है?

उपराज्यपाल के फैसले पर जताई नाराजगी
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल ने भाजपा के दबाव में आकर दिल्ली सरकार का फैसला पलटा है. उनके पास दिल्ली वालों का इलाज कराने के लिए कोई भी प्लान नहीं है. संजय सिंह ने उपराज्यपाल से पूछा कि दिल्ली सरकार का फैसला पलटने के बाद उनके पास दिल्ली के मरीजों को बचाने के लिए क्या प्लान है? तो इस पर उनका कोई जवाब नहीं आया.

वित्तीय मदद करने का कांग्रेस ने दिया सुझाव
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मांग की कि कोरोना के वायरस से प्रभावित प्रत्येक परिवार को तुरंत 10 हज़ार रुपये देकर उनकी मदद की जाए, क्योंकि वे इस समय वित्तीय संकट और स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि यही वित्तीय सहायता उन परिवारों को भी दी जानी चाहिए, जो परिवार कंटेनमेंट जोन में है. क्योंकि वह वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं.

पढ़ें : दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल को राहत, कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

भाजपा ने महामारी की रोकथाम में सहयोग की पेशकश की

बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना महामारी की रोकथाम पर सुझाव और आवश्यकताओं पर पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर महामारी से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाओं और सभी पार्टियों को एक साथ लेकर कार्य करना चाहिए. भाजपा महामारी से निपटने के लिए हर तरह का सहयोग करने को तैयार है.

बता दें कि कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर अभी तक उपराज्यपाल सप्ताह में एक बार मुख्यमंत्री समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से साथ बैठकर चर्चा करते थे, लेकिन अब जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, वह सक्रिय हो गए हैं और आज पहली बार उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई.

नई दिल्ली : दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल प्रदेश में कोरोना की स्थिति और घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक की. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. इसमें आम आदमी पार्टी की तरफ से सांसद संजय सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने हिस्सा लिया. उपराज्यपाल ने सभी राजनीतिक दलों से स्कूल, मॉल और मेट्रो को खोलने पर सलाह मांगी.

उपराज्यपाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू में अपनाई जा रही रणनीतियों को अपनाने की भी सलाह दी.

उप राज्यपाल बैजल ने की सर्वदलीय बैठक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पतालों में टेस्टिंग और बेड की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. वहीं कांग्रेस ने संक्रमित परिवार को 10 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की, तो दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल ही बताएं कि उनका क्या प्लान है?

उपराज्यपाल के फैसले पर जताई नाराजगी
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल ने भाजपा के दबाव में आकर दिल्ली सरकार का फैसला पलटा है. उनके पास दिल्ली वालों का इलाज कराने के लिए कोई भी प्लान नहीं है. संजय सिंह ने उपराज्यपाल से पूछा कि दिल्ली सरकार का फैसला पलटने के बाद उनके पास दिल्ली के मरीजों को बचाने के लिए क्या प्लान है? तो इस पर उनका कोई जवाब नहीं आया.

वित्तीय मदद करने का कांग्रेस ने दिया सुझाव
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मांग की कि कोरोना के वायरस से प्रभावित प्रत्येक परिवार को तुरंत 10 हज़ार रुपये देकर उनकी मदद की जाए, क्योंकि वे इस समय वित्तीय संकट और स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि यही वित्तीय सहायता उन परिवारों को भी दी जानी चाहिए, जो परिवार कंटेनमेंट जोन में है. क्योंकि वह वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं.

पढ़ें : दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल को राहत, कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

भाजपा ने महामारी की रोकथाम में सहयोग की पेशकश की

बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना महामारी की रोकथाम पर सुझाव और आवश्यकताओं पर पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर महामारी से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाओं और सभी पार्टियों को एक साथ लेकर कार्य करना चाहिए. भाजपा महामारी से निपटने के लिए हर तरह का सहयोग करने को तैयार है.

बता दें कि कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर अभी तक उपराज्यपाल सप्ताह में एक बार मुख्यमंत्री समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से साथ बैठकर चर्चा करते थे, लेकिन अब जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, वह सक्रिय हो गए हैं और आज पहली बार उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई.

Last Updated : Jun 9, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.