श्रीनगर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों संग वैष्णो देवी का दर्शन करने पहुंचे. दर्शन के लिए उपराज्यपाल अधिकारियों सहित आधार शिविर कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार पर पहुंचे.
कटरा से उपराज्यपाल वरिष्ठ अधिकारियों संग श्राइन बोर्ड की कारों में सवार होकर गुरुवार शाम 4:30 बजे वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हुए. करीब 5:30 बजे वैष्णो देवी भवन पहुंचकर उपराज्यपाल ने थोड़ी देर आराम भी किया.
गुरुवार शाम करीब 5:45 बजे उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई. उनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार भी मौजूद रहे. मां वैष्णो देवी के चरणों में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सुख शांति के साथ ही विकास की कामना की.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : मनोज सिन्हा ने उपराज्यपाल के रूप में ली शपथ
बता दें कि मनोज सिन्हा ने बीते 7 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली. बता दें कि पूर्व उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से मनोज सिन्हा की नियुक्ति का एलान किया गया था.