ETV Bharat / bharat

यूपी : कांग्रेस ने बनाईं सात समितियां, जितिन-राज बब्बर को नहीं मिली जगह - नूर बानो

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी ने सात समितियों का गठन किया है. इन समितियों में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. हालांकि, जितिन प्रसाद और राज बब्बर जैसे नेताओं को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

jitin prashad
जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 12:21 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश पार्टी को मजबूत करने के लिए नई समितियों का गठन किया है. इनमें प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. हालांकि, जिन नेताओं ने चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए थे, उनके नाम शामिल नहीं हैं. जितिन प्रसाद और राज बब्बर को इन समितियों में जगह नहीं दी गई है. सलमान खुर्शीद को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक यूपी के लिए घोषणापत्र समिति, सदस्यता समिति, संपर्क समिति, प्रशिक्षण एवं कैडर विकास समिति, पंचायती राज चुनाव समिति, मीडिया एवं संचार परामर्श समिति और कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के गठन को मंजूरी मिली है.

  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तमाम कमेटियों में नियुक्त किए गए सभी वरिष्ठ नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं।

    आप सभी के मार्गदर्शन में यूपी कांग्रेस जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी। pic.twitter.com/yNMtm5OxiA

    — UP Central Youth Congress (@IYCUPCentral) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्टी ने एक बयान में कहा है कि सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए इन सात समितियोंं का गठन किया है. विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2022 में होने हैं. इन समितियों में प्रदेश के लगभग सभी बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, राशिद अल्वी, नूर बानो और अनुग्रह नारायण जैसे नाम शामिल हैं. जितिन प्रसाद और राज बब्बर के नाम शामिल नहीं हैं. इन दोनों नेताओं ने उस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए थे, जिनमें पार्टी से कई सवाल पूछे गए थे. इन नेताओं ने सोनिया गांधी को पार्टी में सुधार और नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस में एक और 'लेटर बम' : लिखने वालों ने कहा, 'परिवार के मोह से ऊपर उठें'

उत्तर प्रदेश में इन समितियों का गठन प्रदेश के नौ वरिष्ठ नेताओं के सोनिया गांधी को पत्र लिखने के बाद किया गया है. इन सभी नेताओं को पार्टी ने पिछले साल बर्खास्त कर दिया था. इस पत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशना साधा गया था और कहा गया था कि सोनिया गांधी परिवारवाद से ऊपर उठें और कांग्रेस में फिर से लोकतांत्रिक जड़ों को मजबूत करें.

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश पार्टी को मजबूत करने के लिए नई समितियों का गठन किया है. इनमें प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. हालांकि, जिन नेताओं ने चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए थे, उनके नाम शामिल नहीं हैं. जितिन प्रसाद और राज बब्बर को इन समितियों में जगह नहीं दी गई है. सलमान खुर्शीद को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक यूपी के लिए घोषणापत्र समिति, सदस्यता समिति, संपर्क समिति, प्रशिक्षण एवं कैडर विकास समिति, पंचायती राज चुनाव समिति, मीडिया एवं संचार परामर्श समिति और कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के गठन को मंजूरी मिली है.

  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तमाम कमेटियों में नियुक्त किए गए सभी वरिष्ठ नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं।

    आप सभी के मार्गदर्शन में यूपी कांग्रेस जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी। pic.twitter.com/yNMtm5OxiA

    — UP Central Youth Congress (@IYCUPCentral) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्टी ने एक बयान में कहा है कि सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए इन सात समितियोंं का गठन किया है. विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2022 में होने हैं. इन समितियों में प्रदेश के लगभग सभी बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, राशिद अल्वी, नूर बानो और अनुग्रह नारायण जैसे नाम शामिल हैं. जितिन प्रसाद और राज बब्बर के नाम शामिल नहीं हैं. इन दोनों नेताओं ने उस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए थे, जिनमें पार्टी से कई सवाल पूछे गए थे. इन नेताओं ने सोनिया गांधी को पार्टी में सुधार और नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस में एक और 'लेटर बम' : लिखने वालों ने कहा, 'परिवार के मोह से ऊपर उठें'

उत्तर प्रदेश में इन समितियों का गठन प्रदेश के नौ वरिष्ठ नेताओं के सोनिया गांधी को पत्र लिखने के बाद किया गया है. इन सभी नेताओं को पार्टी ने पिछले साल बर्खास्त कर दिया था. इस पत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशना साधा गया था और कहा गया था कि सोनिया गांधी परिवारवाद से ऊपर उठें और कांग्रेस में फिर से लोकतांत्रिक जड़ों को मजबूत करें.

Last Updated : Sep 7, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.