नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने केरल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई की इस्लाम विरोधी टिप्पणी की निंदा की है. श्रीधरन पर आरोप है कि उन्होंने 14 अप्रैल को अट्टींगल लोकसभा सीट में चुनावी प्रचार के समय इस्लाम धर्म के खिलाफ टिप्पणी की.
दरअसल, श्रीधरन पिल्लई ने कहा था कि मुसलमानों को उनके कपड़े हटाकर पहचाना जा सकता है. भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में बोलते हुए, श्रीधरन पिल्लई ने कहा था, 'हमारे राहुल गांधी, येचुरी और पिनाराई कह रहे हैं की हमारे सैनिकों को वहां जाकर मृतकों की गिनती करनी होगी और उनकी जाति, धर्म आदि देखनी होगी.'
उन्होंने आगे कहा- 'अगर यह इस्लाम है, तो कुछ संकेत हैं, नहीं?' उन्होंने जारी रखा, 'यदि आप उनके कपड़े निकालते हैं तो आप जान पाएंगे'. वह बालाकोट हड़ताल में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में उठाए जा रहे सवालों का जिक्र कर रहे थे.
सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव के. नारायण ने एक बयान में कहा, 'केरल भाजपा अध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है और हमारे देश की भावना के खिलाफ है. भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है और किसी को भी जाति और धर्म की पहचान के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.'
नारायण ने आगे कहा कि, केरल बीजेपी प्रमुख की टिप्पणी केवल अमित शाह और पीएम मोदी की मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा, 'यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है जो लोकतंत्र पर चलता है और यदि भाजपा को लगता है कि वे एक लोकतांत्रिक पार्टी है तो श्रीधरन पिल्लई को भाजपा से तुरंत निष्कासित कर दिया जाना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए.
सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि श्रीधरन पिल्लई की यह टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है क्योंकि इसने धार्मिक अल्पसंख्यक को निशाना बनाया है.
बता दें, केरल पुलिस ने श्रीधरन पिल्लई की कथित तौर पर की गई इस्लाम विरोधी टिप्पणी को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला माकपा नेता वी सिवनकुट्टी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 एवं 153ए के तहत दर्ज किया गया है. धारा 153ए के अनुसार धर्म, मूलवंश, भाषा, जन्म-स्थान, निवास-स्थान, इत्यादि के आधारों पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने से संबंधित है.