ETV Bharat / bharat

19 लाख लोग NRC से बाहर, अपील करने के लिए 4 महीने का समय - apply within 120 days nrc

असम में NRC की अंतिम सूची आज ऑनलाइन जारी कर दी गई है. अंतिम सूची में 3.11 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है. जिनके नाम छूट गए हैं, उनके सामने अब क्या विकल्प हैं, जानें.

assam nrc
NRC की अंतिम सूची जारी
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 1:03 PM IST

गुवाहाटी: असम में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई. इसमें करीब 19.07 लाख आवेदकों को बाहर रखा गया है.

एनआरसी के राज्य समन्वयक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 3,30,27,661 लोगों ने एनआरसी में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. इनमे से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है.

असम एनआरसी पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शामिल किए गए और बाहर किए गए नामों को लोग एनआरसी की वेबसाइट www.nrcassam.nic.in पर देख सकते हैं.

पढ़ें: NRC: आज प्रकाशित हो रही है सूची, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

बयान में कहा गया कि सुबह 10 बजे अंतिम सूची प्रकाशित की गई. शामिल किए गए लोगों की पूरक सूची एनआरसी सेवा केंद्रों (एनएसके), उपायुक्त के कार्यालयों और क्षेत्राधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध है, जिसे लोग कामकाज के घंटों के दौरान देख सकते हैं.

इस सूची से असंतुष्ट लोग 120 दिन के भीतर विदेशी न्यायाधिकरण का रुख कर सकते हैं. असम सरकार ने पहले कहा था जिन लोगों को एनआरसी सूची में शामिल नहीं किया गया उन्हें किसी भी स्थिति में हिरासत में नहीं लिया जाएगा, जब तक विदेशी न्यायाधिकरण (एफटी) उन्हें विदेशी ना घोषित कर दे.

पढ़ें: LIVE: असम NRC की अंतिम सूची जारी, 19 लाख से ज्यादा लोग बाहर

एनआरसी मसौदे के हिस्से के तौर पर 31 दिसम्बर 2017 आधी रात को 1.9 करोड़ लोगों के नाम इसमें शामिल किए गए थे.

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में एनआरसी के अंतिम मसौदा से 3,29,91,384 करोड़ लोगों में से 40,07,707 लोगों को बाहर कर दिया गया था. इसके बाद जून में 1,02,462 लोगों को बाहर कर दिया गया था.

करीब 20वीं सदी की शुरुआत से ही बांग्लादेश से अवैध घुसपैठियों की समस्या से जूझ रहा असम अकेला राज्य है, जहां पहली बार 1951 में राष्ट्रीय नागरिक पंजी तैयार किया गया था. तब से ऐसा पहली बार है जब एनआरसी का अद्यतन किया गया है.

गुवाहाटी: असम में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई. इसमें करीब 19.07 लाख आवेदकों को बाहर रखा गया है.

एनआरसी के राज्य समन्वयक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 3,30,27,661 लोगों ने एनआरसी में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. इनमे से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है.

असम एनआरसी पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शामिल किए गए और बाहर किए गए नामों को लोग एनआरसी की वेबसाइट www.nrcassam.nic.in पर देख सकते हैं.

पढ़ें: NRC: आज प्रकाशित हो रही है सूची, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

बयान में कहा गया कि सुबह 10 बजे अंतिम सूची प्रकाशित की गई. शामिल किए गए लोगों की पूरक सूची एनआरसी सेवा केंद्रों (एनएसके), उपायुक्त के कार्यालयों और क्षेत्राधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध है, जिसे लोग कामकाज के घंटों के दौरान देख सकते हैं.

इस सूची से असंतुष्ट लोग 120 दिन के भीतर विदेशी न्यायाधिकरण का रुख कर सकते हैं. असम सरकार ने पहले कहा था जिन लोगों को एनआरसी सूची में शामिल नहीं किया गया उन्हें किसी भी स्थिति में हिरासत में नहीं लिया जाएगा, जब तक विदेशी न्यायाधिकरण (एफटी) उन्हें विदेशी ना घोषित कर दे.

पढ़ें: LIVE: असम NRC की अंतिम सूची जारी, 19 लाख से ज्यादा लोग बाहर

एनआरसी मसौदे के हिस्से के तौर पर 31 दिसम्बर 2017 आधी रात को 1.9 करोड़ लोगों के नाम इसमें शामिल किए गए थे.

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में एनआरसी के अंतिम मसौदा से 3,29,91,384 करोड़ लोगों में से 40,07,707 लोगों को बाहर कर दिया गया था. इसके बाद जून में 1,02,462 लोगों को बाहर कर दिया गया था.

करीब 20वीं सदी की शुरुआत से ही बांग्लादेश से अवैध घुसपैठियों की समस्या से जूझ रहा असम अकेला राज्य है, जहां पहली बार 1951 में राष्ट्रीय नागरिक पंजी तैयार किया गया था. तब से ऐसा पहली बार है जब एनआरसी का अद्यतन किया गया है.

ZCZC
URG GEN NAT
.GUWAHATI CAL4
AS-NRC-RELEASE
Final NRC released, excludes 19.07 lakh applicants
         Guwahati, Aug 31 (PTI) The much-awaited updated Final
National Register of Citizens (NRC) in Assam was released on
Saturday, excluding names of 19.07 lakh applicants, NRC State
Coordinator's office said here.
         Names of 3.11 crore applicants were included in
the final NRC, it said in a statement.
The status of both inclusion and exclusion can be
viewed online in the NRC website, www.nrcassam.nic.in.
The final list was published at 10 am and the hard
copies of the Supplementary List of Inclusions are available
for public viewing at the NRC Seva Kendras (NSK), offices of
the deputy commissioner and offices of the Circle Officer
during office hours, the statement said. PTI DG TR ESB DG
NN
NN
08311035
NNNN
Last Updated : Dec 24, 2019, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.