श्रीनगर : बॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए दर्शनीय स्थानों की तलाश में कश्मीर की चार दिवसीय यात्रा पर है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि अजय देवगन फिल्म्स, संजय दत्त प्रोडक्शंस, रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी फिल्म्स, जी स्टूडियोज, अधिकारी ब्रदर्स और एसएबी (मराठी), एंडेमोल, राजकुमार हिरानी और एक्सेल एंटरटेनमेंट जैसे प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि बुधवार को यहां पहुंचे.
प्रवक्ता ने कहा, 'बॉलीवुड के बड़े बैनर अपनी आगामी फिल्म परियोजनाओं के लिए दर्शनीय पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए कश्मीर के दौरे पर हैं.'
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए घाटी पहुंचा संसदीय दल
उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस के अलावा प्रोड्यूसर्स गिल्ड, मुंबई के प्रतिनिधि भी घाटी में आए हैं. 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग का दौरा किया. टीम शुक्रवार को श्रीनगर में होगी.