ETV Bharat / bharat

केरल : सीएए के खिलाफ 602 किमी लंबी मानव शृंखला, सीएम विजयन भी शामिल - वाम लोकतांत्रिक मोर्चा

देशभर में रविवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. हालांकि, केरल में केंद्र के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में मानव शृंखला बनाई गई. जानें पूरा मामला

human chain in kerala
सीएए के खिलाफ 602 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 5:09 PM IST

तिरुवनंतपुरम : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग करते हुए केरल में रविवार को गणतंत्र दिवस पर माकपा की अगुआई वाले सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने उत्तरी हिस्से से 620 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया.

एलडीएफ ने उत्तरी केरल के कसारगोड से सुदूर दक्षिणतम हिस्से कालियाक्कविलाई तक मानव शृंखला बनाई.

सीएए के खिलाफ बनाई 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और भाकपा नेता कनम राजेंद्रन ने तिरुवनंतपुरम में इस प्रदर्शन में भाग लिया.

एलडीएफ ने दावा किया कि इस मानव शृंखला में करीब 60-70 लाख लोगों ने हिस्सा लिया.

यह मानव शृंखला चार बजे बनायी गयी, जिसके बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई.

बाद में केंद्र सरकार के प्रयासों से संविधान को बचाने की शपथ ली गई.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस : सुरक्षा के मुद्देनजर कश्मीर में निलंबित की गईं मोबाइल सेवाएं

वरिष्ठ माकपा नेता एस रामचंद्रन पिल्लै कसारगोड़ में इस 620 लंबी शृंखला में पहली कड़ी थे जबकि कालियाक्कविलाई में एम.ए. बेबी आखिरी कड़ी. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की कई अहम हस्तियां इससे जुड़ीं.

इसी बीच एक व्यक्ति ने अपनी कलाई की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उस व्यक्ति का नाम अजोय(27) बताया जा रहा है. अजोय ने चाकू से अपना हाथ काट लिया और मंत्रियों के स्टेज तक जाने की कोशिश की. हालांकि एलडीएफकार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया और पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज चल रहा है.

human chain in kerala
सीएए विरोध के दौरान आत्महत्या की कोशिश

तिरुवनंतपुरम : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग करते हुए केरल में रविवार को गणतंत्र दिवस पर माकपा की अगुआई वाले सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने उत्तरी हिस्से से 620 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया.

एलडीएफ ने उत्तरी केरल के कसारगोड से सुदूर दक्षिणतम हिस्से कालियाक्कविलाई तक मानव शृंखला बनाई.

सीएए के खिलाफ बनाई 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और भाकपा नेता कनम राजेंद्रन ने तिरुवनंतपुरम में इस प्रदर्शन में भाग लिया.

एलडीएफ ने दावा किया कि इस मानव शृंखला में करीब 60-70 लाख लोगों ने हिस्सा लिया.

यह मानव शृंखला चार बजे बनायी गयी, जिसके बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई.

बाद में केंद्र सरकार के प्रयासों से संविधान को बचाने की शपथ ली गई.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस : सुरक्षा के मुद्देनजर कश्मीर में निलंबित की गईं मोबाइल सेवाएं

वरिष्ठ माकपा नेता एस रामचंद्रन पिल्लै कसारगोड़ में इस 620 लंबी शृंखला में पहली कड़ी थे जबकि कालियाक्कविलाई में एम.ए. बेबी आखिरी कड़ी. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की कई अहम हस्तियां इससे जुड़ीं.

इसी बीच एक व्यक्ति ने अपनी कलाई की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उस व्यक्ति का नाम अजोय(27) बताया जा रहा है. अजोय ने चाकू से अपना हाथ काट लिया और मंत्रियों के स्टेज तक जाने की कोशिश की. हालांकि एलडीएफकार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया और पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज चल रहा है.

human chain in kerala
सीएए विरोध के दौरान आत्महत्या की कोशिश
Intro:Body:

Kerala's LDF forms massive human chain against CAA on Republic day


Conclusion:
Last Updated : Feb 25, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.