तंजावुर (तमिलनाडु) : शादियों में अक्सर लोग कई छोटे-बड़े तोहफे देते हैं, लेकिन तंजावुर (Thanjavur) शहर में एक महिला ने अपनी बहन को शादी में एक ऐसा खास उपहार दिया, जिसे देख हर कोई अंचभित था.
दरअसल, मंगलवार को एक महिला ने वेडिंग रिसेप्शन में अपने दिवंगत पिता की सिलिकॉन प्रतिमा भेंट कर अपनी बहन को आश्चर्यचकित कर दिया. बता दें कि यह प्रतिमा तंजावुर (Thanjavur) जिले के पट्टुकोट्टई के एक दिवंगत व्यापारी की है, जिनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से एक के वेडिंग रिसेप्शन में उसे दूसरी बहन द्वारा दिवंगत पिता की प्रतिमा उपहार स्वरूप मिली.
बताया जा रहा है कि पहली दोनों बेटियों की शादी के बाद 2012 में सेल्वम में पिता का निधन हो गया था. छोटी बेटी प्रभा को अपने विवाह में पिता की कमी खल रही थी. इस दौरान बड़ी बहन भुवनेश्वरी (37) ने दिवंगत पिता की एक सिलिकॉन प्रतिमा को छोटी बहन प्रभा को देकर चौंका दिया, पिता की प्रतिमा देख प्रभा के साथ-साथ परिवार और विवाह हॉल में मौजूद हर एक शख्स आश्चर्यचकित रह गया.
पढे़ं : राहुल गांधी बने शेफ : बनाया रायता और खाई बिरयानी, जानिए क्या कहते हैं साथ खाने वाले
इस बीच अपने पिता की मूर्ति को देख दुल्हन फूट-फूट कर रोने लगी. थोड़ी ही देर बाद दूल्हा और दुल्हन ने दिवंगत पिता की प्रतिमा के सामने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और आशीर्वाद लिया.
भुवनेश्वरी ने बताया कि उनके पिता की प्रतिमा लगभग छह लाख रुपये की लागत से बेंगलुरु में एक निजी फर्म द्वारा बनाई गई है. हम प्रतिमा को बनवाने के लिए दिन-रात वहां मौजूद रहे. वहीं, पूरे परिवार ने मेरी बहन की शादी में मेरे पिता की प्रतिमा के आगमन पर खुशी व्यक्त की.