सोलन: मध्य प्रदेश के नालागढ़ के जगराला गांव के 41 वर्षीय हवलदार मेजर कुलदीप सिंह द्रास में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान शहीद हो गए थे. रविवार दोपहर पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ दोनों बेटियों ने अपने पिता शहीद हवलदार मेजर कुलदीप सिंह को नम आंखों से मुखाग्नि दी.
रि. मेजर दीपक सिंह धवन भी रहे शामिल
उप निदेशक जिला सोलन सिरमौर सैनिक कल्याण बोर्ड रि. मेजर दीपक सिंह धवन ने बताया के शहीद कुलदीप सिंह 79 मीडियम रेजिमेंट में थे. वहां पर ड्यूटी के दौरान इन्होंने ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान अपनी शहादत हासिल की. वह अपने पीछे माता-पिता, दो भाई, धर्मपत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं.
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
रविवार सुबह चंडीगढ़ से करीब 12 बजे के आसपास उनके पार्थिव शरीर को रवाना किया गया और दोपहर बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको पंचतत्व में विलीन किया गया. उसके बाद इनकी जो भी पेंशन की कार्रवाई होगी उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
दाह संस्कार में पहुंचे नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा
दाह संस्कार में पहुंचे नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने शोक प्रकट किया. इसके साथ ही प्रशासन को लताड़ लगाते हुए कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार ना तो पुलिस प्रशासन द्वारा शहीद की गाड़ी को पायलट किया गया और ना ही प्रोटोकॉल के अनुसार सलामी दी गई, यह सरकार और प्रशासन की एक निंदनीय हरकत है. वहीं प्रदेश सरकार से शहीद की पत्नी और उसकी दोनों बेटियां के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग भी उठाई.