रामनाथपुरम (तमिलनाडु) : लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों की हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीदों में तमिलनाडु के हवलदार पलानी भी शामिल हैं. गुरुवार को पलानी का अंतिम संस्कार किया गया.
इससे पहले बुधवार रात पलानी का पार्थिव शरीर मदुरै एयरपोर्ट पहुंचा.
शहीद के अंतिम संस्कार से पहले रामनाथपुरम में पलानी के परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी कलेक्टर वीराराघव राव ने पलानी के परिजनों को 20 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया.