श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान साजिद फारूक डार के रूप में हुई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि पुलिस ने एक अभियान में फारूक अह डान के 19 वर्षीय बेटे साजिद फारूक डार को बारामूला जिले अंडगाम पट्टन से गिरफ्तार किया है. यह बांदीपोरा जिले के गुंदपरांग मदावन हाजिन का रहने वाला है. इसका आतंकी संगठन एलईटी से है.
यह गिरफ्तारी अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे जाने के तीन दिन बाद हुई है.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
क्षेत्रीय पुसिल ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के बुरहान शेख, मूसा अबू उस्मान और जेएम कमांडर कारी यासिर की पहचान पाकिस्तानी के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनका नाम लेथपोरा विस्फोट और नागरिक हत्या सहित आतंकवादी अपराधों की श्रृंखला में शामिल है.