चेन्नई: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चेन्नई में इस महीने 11 से 13 अक्टूबर के बीच बैठक होना है. इसे देखते हुए भारतीय तट रक्षक दल ने तटीय क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया है.
दरअसल भारतीय तटरक्षक दल ने पाया कि श्रीलंका के मछुआरे अवैध रुप से मछली पकड़ रहे हैं. इस दौरान भारतीय तटरक्षक दल ने 18 श्रीलंकाई मछुआरों को गिरफ्तार किया और आठ नावों को जब्त किया. मछुआरों को आगे की जांच के लिए कराईकल हार्बर ले जाया गया.
11 से 13 अक्टूबर को मोदी-जिनपिंग के बीच होने वाली मुलाकात से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने महाबलीपुरम का दौरा किया. यह दौरा उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरे अनौपचारिक बैठक की तैयारियों की समीक्षा के लिए किया.
इसे भी पढ़ें- दुनिया को भारत से काफी उम्मीदें हैं : मोदी
बता दें, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के पास महाबलीपुरम का दौरा करेंगे. इस दौरान दोनों नेता दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में चर्चा करेंगे.
तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम में स्वागत के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सुरक्षा के लिहाज से तटों पर अन्य गतिविधियों को भी रोक दिया गया है.