भोपाल/लखनऊ: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन और उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल पद की शपथ ली.
टंडन को राज्यपाल पद की शपथ कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आर.एस. झा ने दिलाई. शपथ लेने के बाद लालजी टंडन को मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी.
इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री, भाजपा, कांग्रेस के कई नेताओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
टंडन इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे, पिछले दिनों ही उन्हें मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई. वहीं राज्य की पूर्व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लीं. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक भी मंच पर मौजूद रहे.
पढ़ें-RAW अधिकारी वीके जोहरी BSF प्रमुख बनाए गए
उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राज्यपाल भी मौजूद रहे. इससे पहले नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही निवर्तमान राज्यपाल अपना कार्यभार छोड़ कर चले जाते रहे हैं. राम नाईक का 5 वर्ष का कार्यकाल 22 जुलाई को पूरा हो गया.