ETV Bharat / bharat

भारत-चीन सीमा विवाद बातचीत के जरिए सुलझाया जाए : माणिक सरकार

भारत-चीन में सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार का कहना है कि इस विवाद को बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जाना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर....

manik sarkar
माणिक सरकार
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:29 PM IST

अगरतला : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो के सदस्य और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार की सलाह है कि भारत-चीन सीमा गतिरोध को दोनों देशों के बीच औपचारिक बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.

सरकार सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को गुरुवार को संबोधित कर रहे थे.

सरकार ने कहा, 'भारत-चीन सीमा पर अभूतपूर्व घटना हुई है. वहां 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं. हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.'

इस कार्यक्रम का वीडियो मीडिया को शुक्रवार को उपलब्ध कराया गया.

यह आशा जताते हुए कि इसका त्वरित समाधान सभी के लिए लाभपूर्ण होगा, वाम दल के अनुभवी नेता ने कहा, 'दोनों देशों के नेताओं को वार्ता शुरू करनी चाहिए और इस संघर्ष पर रोक लगाना चाहिए. हम आशा करते हैं कि वह सकारात्मक कदम उठाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'सह-अस्तित्व के लिए सभी पड़ोसी देशों को अच्छे पड़ोसी की तरह भारत की मदद करनी चाहिए और यहां से भी ऐसी ही पहल होनी चाहिए.'

पढ़ें : जानें, क्या है चीन की विस्तारवादी नीति का कारण और क्यों है भारत से परेशान

उन्होंने कहा, 'हम नहीं चाहते कि यह संघर्ष चलता रहे.'

गौरतलब है कि सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल सहित भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, वहीं इस झड़प में चीन के भी 35 जवान हताहत हो गए.

अगरतला : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो के सदस्य और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार की सलाह है कि भारत-चीन सीमा गतिरोध को दोनों देशों के बीच औपचारिक बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.

सरकार सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को गुरुवार को संबोधित कर रहे थे.

सरकार ने कहा, 'भारत-चीन सीमा पर अभूतपूर्व घटना हुई है. वहां 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं. हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.'

इस कार्यक्रम का वीडियो मीडिया को शुक्रवार को उपलब्ध कराया गया.

यह आशा जताते हुए कि इसका त्वरित समाधान सभी के लिए लाभपूर्ण होगा, वाम दल के अनुभवी नेता ने कहा, 'दोनों देशों के नेताओं को वार्ता शुरू करनी चाहिए और इस संघर्ष पर रोक लगाना चाहिए. हम आशा करते हैं कि वह सकारात्मक कदम उठाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'सह-अस्तित्व के लिए सभी पड़ोसी देशों को अच्छे पड़ोसी की तरह भारत की मदद करनी चाहिए और यहां से भी ऐसी ही पहल होनी चाहिए.'

पढ़ें : जानें, क्या है चीन की विस्तारवादी नीति का कारण और क्यों है भारत से परेशान

उन्होंने कहा, 'हम नहीं चाहते कि यह संघर्ष चलता रहे.'

गौरतलब है कि सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल सहित भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, वहीं इस झड़प में चीन के भी 35 जवान हताहत हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.