ETV Bharat / bharat

इस्लामिक आतंकियों के लिए ईसाई लड़कियां आसान निशाना, NCM ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र - kurian writes mha on religious conversion

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) ने कहा है कि ईसाई लड़कियां केरल में इस्लामिक आतंकवादियों के लिए आसान निशाना बनती जा रही हैं. इस पर चिंता जाहिर करते हुए एनसीएम के उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने एनआइए जांच की मांग की है. जानें पूरा मामला

एनसीएम उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:54 PM IST

नई दिल्ली: एनसीएम के उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन ने पत्र लिखकर गृह मंत्री अमित शाह इसाई लड़कियां के धर्मान्तरण की मुद्दा उठाते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

कुरियन ने अपने पत्र में कहा कि धर्मान्तरण और लव जिहाद ’के माध्यम से फंसाकर लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और ईसाई समुदाय कि लड़कियां इस्लामिक कट्टरपंथियों के लिए एक आसान लक्ष्य बनती जा रही हैं.

कुरियन ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को दो ईसाई परिवारों से शिकायत मिली. उनकी शिकायत में परिवारों ने आशंका व्यक्त की कि उनकी लड़कीयों को गुमराह किया जा सकता है, या धोखा दिया जा सकता है उनका अपहरण भी किया जा सकता है. उन्हें इस्लामिक स्टेट (आईएसआईआईस) जैसे संगठन में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा सकता है या एक गुलाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

पहले के मामलों का हवाला देते हुए पत्र में मामले को गंभीरता से लेने के लिए गृह मंत्रालय से अपील की गई है.

कुरियन के पत्र में कहा गया है कि ये एक 'मुद्दा गंभीर है और इससे राज्य में सांप्रदायिक असहमति हो सकती है. गृह मंत्रालय को इस खतरनाक प्रवृत्ति पर ध्यान देना चाहिए और एनआईए द्वारा जांच का आदेश देना चाहिए. कट्टरपंथी तत्वों द्वारा की जाने वाली ऐसी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को रोकने के लिए एक प्रभावी कानून लाना चाहिए.'

पढ़ें- भोपाल हनी ट्रैप मामला, छत्तीसगढ़ से तार जुड़े होने की आशंका

एक रिपोर्ट के अनुसार केरल से आइएसआइएस में जो 21 लोग जुड़े थे उनमें से 5 धर्मांतरित इसाई लड़कियां भी हैं.

नई दिल्ली: एनसीएम के उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन ने पत्र लिखकर गृह मंत्री अमित शाह इसाई लड़कियां के धर्मान्तरण की मुद्दा उठाते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

कुरियन ने अपने पत्र में कहा कि धर्मान्तरण और लव जिहाद ’के माध्यम से फंसाकर लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और ईसाई समुदाय कि लड़कियां इस्लामिक कट्टरपंथियों के लिए एक आसान लक्ष्य बनती जा रही हैं.

कुरियन ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को दो ईसाई परिवारों से शिकायत मिली. उनकी शिकायत में परिवारों ने आशंका व्यक्त की कि उनकी लड़कीयों को गुमराह किया जा सकता है, या धोखा दिया जा सकता है उनका अपहरण भी किया जा सकता है. उन्हें इस्लामिक स्टेट (आईएसआईआईस) जैसे संगठन में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा सकता है या एक गुलाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

पहले के मामलों का हवाला देते हुए पत्र में मामले को गंभीरता से लेने के लिए गृह मंत्रालय से अपील की गई है.

कुरियन के पत्र में कहा गया है कि ये एक 'मुद्दा गंभीर है और इससे राज्य में सांप्रदायिक असहमति हो सकती है. गृह मंत्रालय को इस खतरनाक प्रवृत्ति पर ध्यान देना चाहिए और एनआईए द्वारा जांच का आदेश देना चाहिए. कट्टरपंथी तत्वों द्वारा की जाने वाली ऐसी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को रोकने के लिए एक प्रभावी कानून लाना चाहिए.'

पढ़ें- भोपाल हनी ट्रैप मामला, छत्तीसगढ़ से तार जुड़े होने की आशंका

एक रिपोर्ट के अनुसार केरल से आइएसआइएस में जो 21 लोग जुड़े थे उनमें से 5 धर्मांतरित इसाई लड़कियां भी हैं.

Intro:New Delhi: In a shocking revelation, National Commission for Minorities (NCM) has said that Christian girls are soft target for Islamist terror recruiters in Kerala.


Body:Demanding a high level probe by National Investigating Agency (NIA), NCM vice chairman George Kurian dashed a letter to Home Minister Amit Shah on Monday.

In his letter Kurian said that the spate of organised religious conversions and using the victims for terror activities by trapping them through 'love jihad' has shown that the Christian community is a soft target for Islamic radicals.

"The National Commission for Minorities is in receipt of complaints from two Christian families. In their complaint the families expressed the fear that the girl could have been misled or cheated or abducted and led astray with very nefarious designs like joining an outfit such as ISI or being used as a slave," said Kurian.

The letter further apealed to the MHA to take up the matter seriously, given the experiences in the earlier similar cases.

Reports suggest that out of the 21 persons who joined the Islamic State from Kerala, five were converted from Christianity.


Conclusion:"The issue is serious and it could led to communal disharmony in the state...The Home Ministry should take note of this alarming trend and order a probe by NIA and bring in an effective law to curb such fraudulent activities of radicalized elements," the letter said.

end.
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.