ETV Bharat / bharat

नौसेना में पहली बार जंगी जहाजों पर महिला अधिकारियों की तैनाती

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:52 PM IST

भारतीय नौसेना के जंगी जहाजों पर दो महिला अधिकारियों की तैनाती की गई है. यह नौसेना इतिहास में पहली बार है जब महिला अधिकारियों की तैनाती जंगी जहाज पर की जा रही है. जिन महिला अधिकारियों को यह सम्मान हासिल हुआ है उनका नाम लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्‍यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह है. यह देश की पहली महिला एयरबोर्न टैक्‍टीशियंस (ऑब्‍जर्वर्स) होंगी, जो जंगी जहाजों के डेक से काम करेंगी.

-kumudini-tyagi-and-riti-singh deployed-on-indian-navy-warships
महिला अधिकारियों की तैनाती

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना में दो महिला अधिकारियों की तैनाती की गई है. महिला अधिकारियों को हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में 'ऑब्‍जर्वर्स' (एयरबोर्न टैक्‍टीशियंस) के रूप में तैनात किया गया है. नौसेना इतिहास में यह पहली बार है जब महिला अधिकारियों को तैनाती जंगी जहाजों पर की गई है. बता दें कि इससे पहले महिलाओं की तैनाती केवल विंग एयरक्राफ्ट तक ही की जाती थी.

जिन महिला अधिकारियों को यह सम्मान हासिल हुआ है उनका नाम लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्‍यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह है. ये भारतीय नौसेना के 17 अधिकारियों के एक समूह का हिस्सा थीं, इस समूह में चार महिला अधिकारी थीं. सभी को कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर हुए समारोह में ऑब्‍जर्वर्स के रूप में ग्रैजुएट होने पर 'विंग्‍स' से सम्‍मानित किया गया था.

नौसेना के 17 अधिकारियों के समूह में से तीन अधिकारी तटरक्षक बल से हैं. इनमें से 13 अधिकारी रेगुलर बैच कै हैं और चार महीला अधिकारी शार्ट सर्विस कमीशन बैच की हैं.

समारोह की अध्यक्षता रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज एनएम, वीएसएम, मुख्य कर्मचारी अधिकारी (प्रशिक्षण) ने की, जिन्होंने ग्रैजुएट अधिकारियों को पुरस्कार और प्रतिष्ठित पंख भेंट किए.

इसके अलावा, मुख्य अतिथि ने छह अन्य अधिकारियों (भारतीय नौसेना में एक महिला और भारतीय तटरक्षक बल से एक) को इंस्ट्रक्टर बैज से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस अवसर पर क्वालिफाइड नेविगेशन इंस्ट्रक्टर (क्यूएनआई) के रूप में सफलतापूर्वक स्नातक किया.

इस अवसर पर बोलते हुए रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसमें पहली बार महिलाओं को हेलीकॉप्टर संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो अंततः भारतीय नौसेना के अग्रिम युद्धपोतों में महिलाओं की तैनाती का मार्ग प्रशस्त करेगा.

91वें नियमित पाठ्यक्रम और 22वें एसएससी ऑब्जर्वर कोर्स के अधिकारियों को हवाई नेविगेशन, उड़ान प्रक्रियाओं, हवाई युद्ध में नियोजित रणनीति, पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रशिक्षण दिया गया. यह अधिकारी भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमानों पर तैनात रहेंगे.

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना में दो महिला अधिकारियों की तैनाती की गई है. महिला अधिकारियों को हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में 'ऑब्‍जर्वर्स' (एयरबोर्न टैक्‍टीशियंस) के रूप में तैनात किया गया है. नौसेना इतिहास में यह पहली बार है जब महिला अधिकारियों को तैनाती जंगी जहाजों पर की गई है. बता दें कि इससे पहले महिलाओं की तैनाती केवल विंग एयरक्राफ्ट तक ही की जाती थी.

जिन महिला अधिकारियों को यह सम्मान हासिल हुआ है उनका नाम लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्‍यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह है. ये भारतीय नौसेना के 17 अधिकारियों के एक समूह का हिस्सा थीं, इस समूह में चार महिला अधिकारी थीं. सभी को कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर हुए समारोह में ऑब्‍जर्वर्स के रूप में ग्रैजुएट होने पर 'विंग्‍स' से सम्‍मानित किया गया था.

नौसेना के 17 अधिकारियों के समूह में से तीन अधिकारी तटरक्षक बल से हैं. इनमें से 13 अधिकारी रेगुलर बैच कै हैं और चार महीला अधिकारी शार्ट सर्विस कमीशन बैच की हैं.

समारोह की अध्यक्षता रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज एनएम, वीएसएम, मुख्य कर्मचारी अधिकारी (प्रशिक्षण) ने की, जिन्होंने ग्रैजुएट अधिकारियों को पुरस्कार और प्रतिष्ठित पंख भेंट किए.

इसके अलावा, मुख्य अतिथि ने छह अन्य अधिकारियों (भारतीय नौसेना में एक महिला और भारतीय तटरक्षक बल से एक) को इंस्ट्रक्टर बैज से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस अवसर पर क्वालिफाइड नेविगेशन इंस्ट्रक्टर (क्यूएनआई) के रूप में सफलतापूर्वक स्नातक किया.

इस अवसर पर बोलते हुए रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसमें पहली बार महिलाओं को हेलीकॉप्टर संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो अंततः भारतीय नौसेना के अग्रिम युद्धपोतों में महिलाओं की तैनाती का मार्ग प्रशस्त करेगा.

91वें नियमित पाठ्यक्रम और 22वें एसएससी ऑब्जर्वर कोर्स के अधिकारियों को हवाई नेविगेशन, उड़ान प्रक्रियाओं, हवाई युद्ध में नियोजित रणनीति, पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रशिक्षण दिया गया. यह अधिकारी भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमानों पर तैनात रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.