नई दिल्लीः कुलभूषण जाधव केस में ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तान सरकार की किरकिरी हो रही है. सरकार के आधिकारिक ट्वीट पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी चुटकी ली है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा है कि ये आपकी गलती नहीं है, फैसला ही अंग्रेजी में सुनाया गया है. कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी पाक सरकार के ट्वीट पर टिप्पणी की है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक ट्विटर पर कुलभूषण मामले में पाकिस्तान की बड़ी जीत का जिक्र किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है कि कुलभूषण की रिहाई और उनकी स्वदेश लौटाने की याचिका को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने रद्द कर दिया है.
पाकिस्तान के इस ट्वीट का भारतीयों ने दिया करारा जवाब
ट्विटर यूजर दिवाकर ने लिखा कि भाई फैसले की अंग्रेजी में क्या होगा इनको समझाने में समय लगेगा. एक अन्य ट्विटर यूजर रोहित ने लिखा कि ये लोग आंतकवाद में मास्टर होने के अलावा निरक्षरता में भी मास्टर हैं. ये फैसले को ठीक से पढ़ नहीं सकते हैं.
पढ़ेंः ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक, भारत को मिली जीत
ट्विटर यूजर रोहित ने लिखा कि 1971 में हुई लड़ाई का जिक्र करते हुए लिखा कि यही लोग आत्मसमर्पण करने के कुछ देर पहले ही जीत का दावा कर जश्न मनाने लगे थे.
एक अन्य यूजर दिलीप पंचोली ने पाक को बेशर्म करार दिया. उन्होंने लिखा कि बुरी तरह पिटने के बाद भी खुश हो रहे हैं.
पढ़ेंः राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- कुलभूषण को रिहा करे पाकिस्तान