हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना से कुछ समय पहले ट्वीट किया है, हो सकता है यह यात्रा बहुत कुछ बनने के बारे में न हो. हो सकता है यह वह सबकुछ न बनने के बारे में हो, जो आप हो ही नहीं. इसलिए आप वह हो सकते हैं, जो आपका पहली बार उद्देश्य था.
-
#ThursdayThoughts pic.twitter.com/oiaDuGm71b
— KTR (@KTRTRS) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#ThursdayThoughts pic.twitter.com/oiaDuGm71b
— KTR (@KTRTRS) December 3, 2020#ThursdayThoughts pic.twitter.com/oiaDuGm71b
— KTR (@KTRTRS) December 3, 2020
बता दें कि उनके इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर लोग जमीन के रजिस्ट्रेशन को लेकर उनसे गुहार लगाते नजर आ रहे हैं, तो कई लोग उनसे उनकी योजनाओं के बारे में सवाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद चुनाव: मतगणना जारी, टीआरएस ने बनाई बढ़त, भाजपा पिछड़ी
गौरतलब है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की मतगणना जारी है, 1122 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होने जा रहा है.