नई दिल्लीः शिरोमनी अकली दल के प्रतिनिधिमंडल ने दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने कोविंद को पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
कार्यक्रम 12 नवंबर को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में आयोजित किया गया है. अपको बता दें कि सुल्तानपुर लोधी धार्मिक रूप से सिखों के लिए खास महत्व रखता है क्योंकि गुरुनानक देव जी वहां पर सुबह की प्रार्थना किया करते थे. वह 14 साल 9 महिने और 13 दिन तक हर रोज एक विृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान लगाया करते थे.
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सुखबीर बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और निमंत्रण स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त किया.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रमुख गोबिंद सिंह लोंगोवाल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल और बलविंदर भूनडर भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.
आपको बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अकाली दल प्रतिनिधिमंडल ने इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था और उन्होंने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया था.
जानकारी के लिए बता दें, गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के लिए भारत सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था. करातारपुर भी एक एतिहासिक जगह है जहां पर गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के आखरी दिन बिताए थे.
गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेरा बाबा नानक पर कैबिनेट की बैठक की और करतारपुर कॉरिडोर परियोजना की प्रगति का निरीक्षण किया. खबर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री और कैबिनेट के पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की संभावना है.