नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 'फिटनेस के साथ बचत भी' की पहल की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हुआ है. इस रेलवे स्टेशन पर एक मशीन के सामने तय समय सीमा में दंड बैठक लगानी होगी. अगर आपने तय समय में दंड बैठक पूरा कर लिया है तो आपको मुफ्त में प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त होगा.
इस पहल का सीधा संदेश लोगों को एक्सरसाइज के लिए जागरुक करना है. इस पहल की जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक टवीट कर दिया है, और उन्होंने स्टेशन पर लगाए गए मशीन और मशीन के सामने एक्सरसाइज करते व्यक्ति का वीडियो भी जारी किया है.
-
रेल मंत्री @PiyushGoyal जी का एक अनोखा तथा गजब का प्रयोग। स्वास्थ्य के साथ बचत भी! दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गयी यह मशीन के सामने व्यायाम करने से प्लाट्फ़ोर्म टिकट निशलक मिल सकता है। आइए हम सब, प्रधानमंत्री @narendramodi जी के #FitIndiaMovement पहल से जुड़ें। https://t.co/VrLLzjwd9K
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रेल मंत्री @PiyushGoyal जी का एक अनोखा तथा गजब का प्रयोग। स्वास्थ्य के साथ बचत भी! दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गयी यह मशीन के सामने व्यायाम करने से प्लाट्फ़ोर्म टिकट निशलक मिल सकता है। आइए हम सब, प्रधानमंत्री @narendramodi जी के #FitIndiaMovement पहल से जुड़ें। https://t.co/VrLLzjwd9K
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 21, 2020रेल मंत्री @PiyushGoyal जी का एक अनोखा तथा गजब का प्रयोग। स्वास्थ्य के साथ बचत भी! दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गयी यह मशीन के सामने व्यायाम करने से प्लाट्फ़ोर्म टिकट निशलक मिल सकता है। आइए हम सब, प्रधानमंत्री @narendramodi जी के #FitIndiaMovement पहल से जुड़ें। https://t.co/VrLLzjwd9K
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 21, 2020
वहीं दूसरी तरफ इस पहल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पहल से जुड़ा एक टवीट किया और लोगों से आह्वान किया है कि 'आइए हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के साथ जुड़ें और भारत को फिट बनाएं'.
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले भी फिट इंडिया को लेकर प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री ने फोटो और वीडियो डाला था, जिसका संदेश था कि देश के लोगों को खुद को फिट रखने के लिए जागरुकता पैदा किया जाए.