ETV Bharat / bharat

'खड़गे को बहुत पहले ही मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए था' - येद्दियुप्पा

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो कुछ किया, उन्हें उसकी पहचान नहीं मिली. उन्होंने कहा कि खड़गे के साथ अन्याय किया गया है, उन्हें पहले ही CM बना दिया जाना चाहिए था.

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी
author img

By

Published : May 15, 2019, 8:41 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले ही राज्य का शीर्ष पद दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि खड़गे के साथ कथित तौर पर अन्याय हुआ है.

गौरतलब है, खड़गे की उपस्थिति में एक जनसभा में कुमारस्वामी का बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस के कुछ विधायक मांग कर रहे हैं कि सिद्धरमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाए. इस मांग से कांग्रेस और जदएस के बीच तीखा वाकयुद्ध चल रहा है.

बता दें, कुमारस्वामी राज्य में कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं.

कुमारस्वामी ने मंगलवार को चिंचोली में एक सभा में कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले ही मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए था.. मैं महसूस करता हूं कि उनके साथ अन्याय किया गया.. मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि खड़गे ने जितना कुछ किया, उन्हें उसकी पहचान नहीं मिली.'

पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर में योगी समर्थक, बोला- ठीक से लीजिए इनका नाम

सिद्धरमैया ने उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने की पार्टी के अंदर उठ रही मांग को समर्थकों का 'स्नेह' बताया था और कहा था कि वह अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने बयान पर अब भी कायम हैं. बता दें, चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को उपचुनाव है.

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी क्योंकि उन्हें खड़गे और सिद्धरमैया का समर्थन प्राप्त है.

उनकी सरकार के टिके रहने के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी एस येद्दियुप्पा की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा के नेतागण मेरी सरकार के गिरने के लिए एक के बाद एक समयसीमा तय कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'नवीनतम समयसीमा 23 मई तय की गई है. लेकिन कुछ नहीं होगा. वास्तव में 23 मई के बाद मेरी सरकार और मजबूत होगी क्योंकि उसे मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धरमैया जैसे कांग्रेस नेताओं का समर्थन हासिल है.'

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले ही राज्य का शीर्ष पद दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि खड़गे के साथ कथित तौर पर अन्याय हुआ है.

गौरतलब है, खड़गे की उपस्थिति में एक जनसभा में कुमारस्वामी का बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस के कुछ विधायक मांग कर रहे हैं कि सिद्धरमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाए. इस मांग से कांग्रेस और जदएस के बीच तीखा वाकयुद्ध चल रहा है.

बता दें, कुमारस्वामी राज्य में कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं.

कुमारस्वामी ने मंगलवार को चिंचोली में एक सभा में कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले ही मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए था.. मैं महसूस करता हूं कि उनके साथ अन्याय किया गया.. मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि खड़गे ने जितना कुछ किया, उन्हें उसकी पहचान नहीं मिली.'

पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर में योगी समर्थक, बोला- ठीक से लीजिए इनका नाम

सिद्धरमैया ने उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने की पार्टी के अंदर उठ रही मांग को समर्थकों का 'स्नेह' बताया था और कहा था कि वह अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने बयान पर अब भी कायम हैं. बता दें, चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को उपचुनाव है.

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी क्योंकि उन्हें खड़गे और सिद्धरमैया का समर्थन प्राप्त है.

उनकी सरकार के टिके रहने के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी एस येद्दियुप्पा की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा के नेतागण मेरी सरकार के गिरने के लिए एक के बाद एक समयसीमा तय कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'नवीनतम समयसीमा 23 मई तय की गई है. लेकिन कुछ नहीं होगा. वास्तव में 23 मई के बाद मेरी सरकार और मजबूत होगी क्योंकि उसे मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धरमैया जैसे कांग्रेस नेताओं का समर्थन हासिल है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.KALABURAGI MDS2
KA-KUMARASWAMY-KHARGE
Kharge should have been made CM long back: Kumaraswamy
Kalaburagi(KTK), May 15 (PTI) Karnataka Chief Minister H D Kumaraswamy has said Congress veteran M Mallikarjuna Kharge should have been given the top post in the state a long time ago and alleged injustice was done to the veteran leader.
His remarks at a public meeting attended by Kharge comes amidst a bitter spat between the leaders of Congress and JD(S) over the growing demand from a section of the national party's MLAs that Siddaramaiah be made the chief minister once again.
Kumaraswamy is leading the Congress-JDS coalition government in the state.
"Mallikarjun Kharge should have been the Chief Minister long back.. I feel injustice has been done to him.. I would like to clearly say that Kharge has not been given recognition for all the work he has rendered," Kumaraswamy said at a meeting in Chincholi on Tuesday.
Siddaramaiah, Coalition Coordination Committee Chairman, had termed the growing clamour within his party to make him the Chief Minister once again as an expression of supporters' "affection," but said he still stood by his word of not contesting the next assembly polls.
Chincholi assembly seat is going for by-polls on May 19.
Subhash Rathod is the Congress candidate there.
Kharge has been elected twice from Gulbarga Lok Sabha constituency and has been a central cabinet minister during Congress rule in the past.
Flaying state BJP President B S Yeddyurappa for his comments on the longevity of the coalition government, Kumaraswamy said his government would become stronger after announcement of the Lok Sabha poll results on May 23.
The Chief Minister said it would complete its term as he was enjoying the support of Kharge and Siddaramaiah.
"BJP leaders are setting deadline after deadline for the fall of my government. The latest is May 23. Nothing will happen. In fact, my government will get stronger after May 23 as it is enjoying the strong support of Congress leaders such as Mallikarjun Kharge and Siddaramaiah," he added. PTI BDN ROH
TVS
TVS
05151632
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.