कोलकाताः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.
गौरतलब है कि घायल जूनियर डॉक्टर परीबाह मुखोपाध्याय का इलाज इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेस (आइएनके) में चल रहा है.
त्रिपाठी ने घायल डॉक्टर से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.
मुखोपाध्याय की हालत का जायजा लेने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, 'मैंने मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की. मैंने उन्हें फोन किया. अब तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. अगर वे मुझे फोन करती हैं तो हम मामले पर चर्चा करेंगे.'
पढ़ेंः डॉक्टरों की हड़ताल से AIIMS के मरीज परेशान, बोले- हमारी बात कोई सुनने को तैयार नहीं
आपको बता दें, सोमवार रात एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक मरीज ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद मरीज के रिश्तेदारों ने दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला कर दिया. मुखोपाध्याय उन दो जूनियर डॉक्टरों में से एक हैं.
इस हमले के बाद से राज्य भर के डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए. और यह हड़ताल अब भी जारी है.
त्रिपाठी ने डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की थी.