चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केरल क्राइम ब्रांच पुलिस ( केरल अपराध शाखा पुलिस) ने जैन हाउसिंग निर्माण कार्यालय पर छापा मारा. हाउसिंग निर्माण कंपनी के मालिक सन्नी फ्रांसिस पर अवैध तरीके से केरल के मरदु और नेट्टूर में फ्लैट बनाने का आरोप लगा है.
बीते दिनों ही उच्चतम न्यायालय ने कोच्चि के तटीय क्षेत्र में बने मरदु फ्लैट्स को तटीय विनियमन क्षेत्र नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिराये जाने के आदेश दिये थे. साथ ही कहा था दोषी पाए गए लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
वहीं इस बात पर गौर करते हुए केरल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज जैन हाउसिंग निर्माण के कार्यालय में छापा मारा. ये कार्रवाई तड़के ही की गई और मामले से सुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है.
पढ़ें: केरल : मरदु फ्लैट्स मामले में दो पूर्व अधिकारी और बिल्डर गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर को भी होली फेथ अपार्टमेंट एक बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सन्नी फ्रानसिस होली फेथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड के भी प्रबंध निदेशक थे. आज की गई कार्रवाई पिछली कार्रवाई के आधार पर ही की गई है.
उच्चतम न्यायालय ने 27 सितम्बर को कोच्चि के तटीय क्षेत्र में बने मरदु फ्लैटों को 138 दिन के भीतर गिराने और फ्लैट मालिकों को चार सप्ताह के भीतर 25-25 लाख रुपए अंतरिम मुआवजा देने का केरल सरकार को निर्देश दिया था.
शीर्ष अदालत ने कोच्चि के तटीय जोन इलाकों में गैरकानूनी इमारतों का निर्माण करने में संलिप्त बिल्डरों और प्रमोटरों की संपत्तियां जब्त करने का भी आदेश दिया था.