ETV Bharat / bharat

मरदु फ्लैट मामला: जैन हाउसिंग निर्माण के कार्यालय पर केरल पुलिस का छापा - people arrested in maradu flats

केरल पुलिस ने चेन्नई में जैन हाउसिंग निर्माण कार्यालय पर छापा मारा और कई अहम कागजात जब्त किए. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कोच्चि के तटीय इलाके में बने मरदु फ्लैट्स को ध्वस्त करने के आदेश दिया था. इसके बाद ही तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो.
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 6:30 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केरल क्राइम ब्रांच पुलिस ( केरल अपराध शाखा पुलिस) ने जैन हाउसिंग निर्माण कार्यालय पर छापा मारा. हाउसिंग निर्माण कंपनी के मालिक सन्नी फ्रांसिस पर अवैध तरीके से केरल के मरदु और नेट्टूर में फ्लैट बनाने का आरोप लगा है.

बीते दिनों ही उच्चतम न्यायालय ने कोच्चि के तटीय क्षेत्र में बने मरदु फ्लैट्स को तटीय विनियमन क्षेत्र नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिराये जाने के आदेश दिये थे. साथ ही कहा था दोषी पाए गए लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

जैन हाउसिंग निर्माण पर छापा.

वहीं इस बात पर गौर करते हुए केरल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज जैन हाउसिंग निर्माण के कार्यालय में छापा मारा. ये कार्रवाई तड़के ही की गई और मामले से सुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: केरल : मरदु फ्लैट्स मामले में दो पूर्व अधिकारी और बिल्डर गिरफ्तार

जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर को भी होली फेथ अपार्टमेंट एक बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सन्नी फ्रानसिस होली फेथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड के भी प्रबंध निदेशक थे. आज की गई कार्रवाई पिछली कार्रवाई के आधार पर ही की गई है.

उच्चतम न्यायालय ने 27 सितम्बर को कोच्चि के तटीय क्षेत्र में बने मरदु फ्लैटों को 138 दिन के भीतर गिराने और फ्लैट मालिकों को चार सप्ताह के भीतर 25-25 लाख रुपए अंतरिम मुआवजा देने का केरल सरकार को निर्देश दिया था.

शीर्ष अदालत ने कोच्चि के तटीय जोन इलाकों में गैरकानूनी इमारतों का निर्माण करने में संलिप्त बिल्डरों और प्रमोटरों की संपत्तियां जब्त करने का भी आदेश दिया था.

चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केरल क्राइम ब्रांच पुलिस ( केरल अपराध शाखा पुलिस) ने जैन हाउसिंग निर्माण कार्यालय पर छापा मारा. हाउसिंग निर्माण कंपनी के मालिक सन्नी फ्रांसिस पर अवैध तरीके से केरल के मरदु और नेट्टूर में फ्लैट बनाने का आरोप लगा है.

बीते दिनों ही उच्चतम न्यायालय ने कोच्चि के तटीय क्षेत्र में बने मरदु फ्लैट्स को तटीय विनियमन क्षेत्र नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिराये जाने के आदेश दिये थे. साथ ही कहा था दोषी पाए गए लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

जैन हाउसिंग निर्माण पर छापा.

वहीं इस बात पर गौर करते हुए केरल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज जैन हाउसिंग निर्माण के कार्यालय में छापा मारा. ये कार्रवाई तड़के ही की गई और मामले से सुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: केरल : मरदु फ्लैट्स मामले में दो पूर्व अधिकारी और बिल्डर गिरफ्तार

जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर को भी होली फेथ अपार्टमेंट एक बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सन्नी फ्रानसिस होली फेथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड के भी प्रबंध निदेशक थे. आज की गई कार्रवाई पिछली कार्रवाई के आधार पर ही की गई है.

उच्चतम न्यायालय ने 27 सितम्बर को कोच्चि के तटीय क्षेत्र में बने मरदु फ्लैटों को 138 दिन के भीतर गिराने और फ्लैट मालिकों को चार सप्ताह के भीतर 25-25 लाख रुपए अंतरिम मुआवजा देने का केरल सरकार को निर्देश दिया था.

शीर्ष अदालत ने कोच्चि के तटीय जोन इलाकों में गैरकानूनी इमारतों का निर्माण करने में संलिप्त बिल्डरों और प्रमोटरों की संपत्तियां जब्त करने का भी आदेश दिया था.

Intro:Body:

Kerala police raids Jain construction Chennai office



Kerala crime branch department conducts search operation at Jain Constructions housing's office in T.Nagar, Chennai. Saani francis, the owner of the construction company allegedly build four apartments illegally in Maradu and nettur, kerala. Recently, SC ordered the demolition of those apartments and to take prior actions over culprits. In this backdrop Kerala crime branch police today conducted raids in the construction office since morning and seized important docs related to the case. 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.