तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले हफ्ते दिल्ली में मेरे साथ संपर्क में आए थे वे अपना टेस्ट करा लें.
बता दें, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 84,62,081 हो गई है. देश में 5,16,632 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 78,19,887 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 53,920 मरीज ठीक हुए हैं.