ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी : पूर्व प्रधान सचिव से 9 घंटे तक की पूछताछ, दो और आरोपी बने - राष्ट्रीय जांच एजेंसी

केरल के सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को राज्य के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की. एनआईए मामले में शिवशंकर की भूमिका की जांच कर रही है.

kerala gold smuggling case
सोना तस्करी मामला
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:25 PM IST

तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के सोना तस्करी मामले में सोमवार को राज्य के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की. राजनयिक चैनल के माध्यम से सोने की तस्करी मामले में शिवशंकर की भूमिका संदिग्ध है. एनआईए जिसकी जांच कर रही है.

वहीं, सीमा शुल्क जांच दल ने एर्नाकुलम के रहने वाले फैजल फरीद और रिबिनसन को भी आरोपी बनाया है. सीमा शुल्क के अधिकारियों ने सोमवार को विशेष कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें फैजल फरीद और रिबिनसन को आरोपी बनाया गया है.

अधिकारियों ने अदालत से दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की अपील की है. आर्थिक अपराध मामलों की अदालत मंगलवार पर इस पर विचार करेगी.

गैर-जमानती वारंट मिलने के बाद सीमा शुल्क की टीम इंटरपोल की मदद से दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकती है.

वहीं, कोर्ट ने मामले के चौथे आरोपी रमीज की हिरासत अवधि बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी. याचिका में तीन और दिनों के लिए रमीज की हिरासत मांगी गई थी, लेकिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रमीज को पांच दिनों की हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया था.

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश, सारिथ और संदीप की हिरासत की मांग की है. मंगलवार को अदालत द्वारा विचार किया जाएगा.

तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के सोना तस्करी मामले में सोमवार को राज्य के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की. राजनयिक चैनल के माध्यम से सोने की तस्करी मामले में शिवशंकर की भूमिका संदिग्ध है. एनआईए जिसकी जांच कर रही है.

वहीं, सीमा शुल्क जांच दल ने एर्नाकुलम के रहने वाले फैजल फरीद और रिबिनसन को भी आरोपी बनाया है. सीमा शुल्क के अधिकारियों ने सोमवार को विशेष कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें फैजल फरीद और रिबिनसन को आरोपी बनाया गया है.

अधिकारियों ने अदालत से दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की अपील की है. आर्थिक अपराध मामलों की अदालत मंगलवार पर इस पर विचार करेगी.

गैर-जमानती वारंट मिलने के बाद सीमा शुल्क की टीम इंटरपोल की मदद से दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकती है.

वहीं, कोर्ट ने मामले के चौथे आरोपी रमीज की हिरासत अवधि बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी. याचिका में तीन और दिनों के लिए रमीज की हिरासत मांगी गई थी, लेकिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रमीज को पांच दिनों की हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया था.

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश, सारिथ और संदीप की हिरासत की मांग की है. मंगलवार को अदालत द्वारा विचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.