बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल सीपीएम सचिव और पूर्व गृह मंत्री कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियरी को गिरफ्तार किया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने बिनीश तीसरी बार पेश हुए. ईडी के एक सूत्र ने बताया, क्षेत्रीय कार्यालय में उनसे पूछताछ की गई.
बिनीश कोडियरी पर मोहम्मद अनूप के साथ मिलकर ड्रग्स तस्करी का आरोप है. दोनों के बीच पैसों के लेन-देन का मामला भी सामने आया है. बता दें कि, मोहम्मद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अगस्त माह में गिरफ्तार किया था.
केरल में सोना तस्करी मामले में एक मुख्य आरोपी और बेंगलुरु में मादक पदार्थ की जब्ती मामले के तार जुड़े होने के आरोपों के बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह कदम उठाया.
प्रवर्तन निदेशालय ने कोडियरी को जांच के लिए पेश होने के लिए कहा था. पूछताछ के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-केरल सोना तस्करी : सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर गिरफ्तार
बिनीश कोडियरी पर आरोप है कि उसने मोहम्मद अनूप को 50 लाख रुपये उधार दिए थे. मोहम्मद अनूप समेत कई अन्य आरोपी सलाखों के पीछे हैं.
इससे पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा ने आरोप लगाया था कि बिनीश कोडियरी का मादक द्रव्य गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ करीबी जुड़ाव था. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने हाल में बेंगलुरु में मादक पदार्थ के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था.
बिनीश ने कहा है कि वह अनूप और उसके परिवार को जानते थे और उन लोगों ने कुछ साल पहले बेंगलुरु में एक रेस्तरां शुरू करने के लिए उनसे (बिनीश) पैसे लिए थे.